चीन के दम पर ढींगे हांक रहा था मालदीव, अब भारत का UPI बना सहारा

चीन के दम पर कूदने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Maldives President Mohamed Muizzu) ने अपने देश में भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) को लॉन्च करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं, जिससे मालदीव की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।

01 / 05
Share

UPI से मोबाइल फोन के जरिये तुरंत होता है ट्रांजैक्शन

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित UPI मोबाइल फोन के जरिये अंतर-बैंक लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए एक त्वरित वास्तविक समय भुगतान प्रणाली है।और पढ़ें

02 / 05
Share

राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारतीय UPI लॉन्च की प्रक्रिया की शुरू

मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, राष्ट्रपित मुइज्जू ने देश में UPI शुरू करने के लिए रविवार को एक संघ का गठन किया। ट्रेडनेट मालदीव कॉर्पोरेशन लिमिटेड को इसकी अग्रणी एजेंसी नियुक्त किया है।और पढ़ें

03 / 05
Share

राष्ट्रपति मुइज्जू ने जरूरी कदम उठाने का लिया फैसला

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने संघ में देश के बैंक, दूरसंचार कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों की भागीदारी का भी सुझाव दिया। प्रेस रिलीज में कहा गया कि उन्होंने मंत्रिमंडल की सिफारिश पर आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया।और पढ़ें

04 / 05
Share

भारतीय UPI से मालदीव को ये उम्मीद

प्रेस रिलीज में कहा गया कि इस कदम से मालदीव की अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है, जिसमें वित्तीय समावेश में वृद्धि, वित्तीय लेनदेन में बेहतर दक्षता और डिजिटल बुनियादी ढांचे में वृद्धि शामिल है।और पढ़ें

05 / 05
Share

अगस्त में भारत से हुआ समझौता

मालदीव में यूपीआई शुरू करने के समझौते पर अगस्त में विदेश मंत्री एस जयशंकर की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।और पढ़ें