मनु भाकर ने लगाया करोड़ों का 'निशाना', अब एक डील पर बरसेंगे 1.5 करोड़

मनु भाकर ने ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। मनु की कामयाबी से कई एडवरटाइजर्स उनकी तरफ आकर्षित हुए हैं, जो अपने ब्रांड को उनके साथ जोड़ना चाहते हैं।

01 / 05
Share

​ 40 ब्रांड्स ने दिखाई रुचि​

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 40 ब्रांड पहले ही मनु को लेकर विज्ञापन करने में रुचि दिखा चुके हैं।

02 / 05
Share

​सिर्फ एक ब्रांड को एंडोर्स किया​

अभी तक मनु ने सिर्फ एक ब्रांड Performax Activewear को एंडोर्स किया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब छह और ब्रांड उनके साथ एंडोर्समेंट्स या स्पॉन्सरशिप के लिए बातचीत कर रहे हैं।

03 / 05
Share

​करोड़ों की डील तैयार​

करोड़ों की डील मनु के लिए तैयार है। आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ और एमडी नीरव तोमर के अनुसार उनकी ब्रांड वैल्यू पांच से छह गुना बढ़ गई है।

04 / 05
Share

​1.5 करोड़ रुपये पहुंची फीस​

तोमर के अनुसार मनु एक साल की विज्ञापन डील 20-25 लाख रुपये में कर रही थीं। मगर अब ये चार्ज 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

05 / 05
Share

​ मनु की नेटवर्थ​

जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मनु की नेटवर्थ 12 करोड़ रु है। वे सिर्फ 22 साल की हैं। मनु हरियाणा के झज्जर से हैं।