दौलत के मामले में माइक टायसन और जेक पॉल में कौन किस पर भारी, एक फाइट से कमाए 507 करोड़ रु
जेक पॉल ने टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटीएंडटी स्टेडियम में बॉक्सिंग मैच में 58 वर्षीय माइक टायसन को हरा दिया। इन दोनों का मैच काफी हाइलाइट रहा। इसकी चर्चा कई दिनों से काफी ज्यादा थी। बॉक्सिंग मैच में पॉल ने टायसन को पटखनी दे दी। मगर दौलत में कौन आगे है, आगे जानिए।
बॉक्सिंग से कमाई
पेशेवर बॉक्सर के रूप में टायसन के शानदार करियर ने उन्हें 300 मिलियन डॉलर (2500 करोड़ रु) से ज़्यादा की कमाई करने में मदद की। हालाँकि 2003 में टायसन को दिवालिया के लिए आवेदन करना पड़ा, जो कि बॉक्सिंग से संन्यास लेने से दो साल पहले की बात है।
टायसन की कुल संपत्ति
सेलिब्रिटी नेटवर्थ पोर्टल के अनुसार टायसन की कुल संपत्ति इस समय करीब 10 मिलियन डॉलर (84.5 करोड़ रु) होने का अनुमान है।
पॉल एक इंटरनेट सेंसेशन हैं
वहीं पॉल एक इंटरनेट सेंसेशन हैं और 2013 में Vine पर वीडियो शेयर करके एक पब्लिक सेलिब्रिटी बन गए, जहाँ उनके 53 लाख फॉलोअर्स और 2 अरब व्यूज हैं। इसके बाद उन्होंने एक YouTube चैनल बनाया, जिसके अब 2.08 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के भाई
पॉल WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के भाई हैं, जिनका अपना YouTube चैनल भी है और वे स्पोर्ट्स ड्रिंक कंपनी प्राइम हाइड्रेशन के को-ओनर हैं।
दोनों ने फाइट से 507 करोड़ रु कमाए
रिपोर्ट के अनुसार जेक पॉल की कुल संपत्ति लगभग 80 मिलियन डॉलर (676 करोड़ रु) है। जो मुकाबला टायसन और पॉल के बीच हुआ, उससे भी दोनों ने करोड़ों कमाए। एपी की रिपोर्ट के अनुसार उस फाइट से टायसन ने 169 करोड़ रु, तो पॉल ने 338 करोड़ रु कमाए। यानी दोनों ने एक फाइट से 507 करोड़ रु कमा लिए।
Stars Spotted Today: टूटा हाथ लेकर भाई सैफ से मिलने पहुंची सबा, डैशिंग लुक में शाहिद कपूर ने किया देवा का प्रमोशन
पति को सोने के बिस्तर पर सुला सकती हैं ये हसीनाएं, अमीरियत के आगे सास-ससुर भी करते हैं वाहवाही
4th IPA Nationals Pickleball 2025: पहले दिन रहा गुजरात का जलवा
ढलती उम्र में भी जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ाती हैं संगीता बिजलानी, बुढ़ापे में हिट तो जवानी के दिनों में ऐसी सुपरहिट थीं अदाएं
भूलकर भी घर में न रखें ये धार्मिक किताबें, वरना झेलना पड़ सकता है मुसीबतों का अंबार, जानिए इनके नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited