Money Making Stocks: जोमैटो, वेदांत फैशन और ABB सहित इन 5 स्टॉक पर कमाई के मौके, जानें कितना मिला प्राइस टारगेट

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों पर कई ब्रोकरेज कंपनियां अपनी रिपोर्ट जारी करती हैं। जो काफी अहम होती हैं। इनमें कंपनी की रेटिंग, प्राइस टारगेट भी दिया जाता है। ईटी नाउ स्वदेश के खास कार्यक्रम Brokerage Radar में आज हमारे संवाददाता गौरव जावलकर ने इन्हीं ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट से निकाल कर कई कंपनियों के प्राइस टारगेट बताए हैं।

इन 5 स्टॉक पर कमाई के मौके
01 / 06

इन 5 स्टॉक पर कमाई के मौके

ऐसे में हम आपको उनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।

जोमैटो पर यूबीएस की राय
02 / 06

​जोमैटो पर यूबीएस की राय​

यूबीएस ने जोमैटो पर Buy की रेटिंग देते हुए प्राइस टारगेट को 250 रुपये से बढ़ाकर 260 रुपये का कर दिया है।

यूएसबी पर फेडरल बैंक की राय
03 / 06

​यूएसबी पर फेडरल बैंक की राय​

फेडरल बैंक पर यूएसबी ने अपनी रिपोर्ट में बैंक की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर BUY की कर दी है। और प्राइस टारगेट को 180 से 250 रुपये कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इसका रिस्क रिवार्ड रेशियो आकर्षक है।

प्रेस्टीज एस्टेट पर मॉर्गन स्टैनली की राय
04 / 06

प्रेस्टीज एस्टेट पर मॉर्गन स्टैनली की राय​

मॉर्गन स्टैनली ने प्रेस्टीज एस्टेट पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। शेयर के लिए प्राइस टारगेट 1770 रुपये है। मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के कहा कि प्री सेल्स के आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहे जबकि पहली तिमाही में लॉन्च और अप्रूवल का असर देखने को मिल सकता है।

ABB पर यूबीएस की रिपोर्ट
05 / 06

​ABB पर यूबीएस की रिपोर्ट​

यूबीएस ने ABB स्टॉक पर एक रिपोर्ट में एबीबी की रेटिंग को खरीद से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है। प्राइस टारगेट को 9100 रुपये का बताया है। यूबीएस ने कहा है कि कंपनी की री रेटिंग की संभावनाएं सीमित हैं।

Vedant Fashions Ltd पर एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट
06 / 06

​Vedant Fashions Ltd पर एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट​

एक्सिस कैपिटल ने Vedant Fashions Ltd की रेटिंग को घटाकर ADD की है और टारगेट प्राइस को 1200 रुपये से घटाकर 1150 रुपये किया है। पहली तिमाही में कम शादी सीजन के चलते कंपनी के परिणाम पर असर पड़ सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited