ये है देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे, एक किमी का किराया सब पर भारी
देश में कई एक्सप्रेसवे हैं। मगर क्या आप सबसे महंगे एक्सप्रेसवे के बारे में जानते हैं। देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे बाकी एक्सप्रेसवे की तुलना में अधिक टोल वसूले जाने के कारण ट्रेवल के लिए सबसे महंगा माना जाता है।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दोनों शहरों के बीच एकतरफा सफर के लिए 4-व्हीलर वाहन के लिए 320 रुपये का टोल है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ये प्रति किलोमीटर टोल 3.40 रुपये बनता है।
प्रति किलोमीटर का चार्ज
3.40 रु प्रति किलोमीटर का चार्ज देश के अन्य एक्सप्रेसवे के औसत टोल किराए की तुलना में 1 रुपये प्रति किलोमीटर अधिक है।
देश का पहला एक्सेस-कंट्रोल्ड रोड
1630 करोड़ रु की लागत से इसे महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने बनाया है। ये एक्सप्रेसवे देश का पहला एक्सेस-कंट्रोल्ड रोड था और इससे दो शहरों के बीच यात्रा का समय 3 घंटे से घटकर सिर्फ 1 घंटा रह गया।
सालाना 6% की बढ़ोतरी
इस एक्सप्रेसवे पर टोल में सालाना 6% की बढ़ोतरी की जाती है, लेकिन हर तीन साल बाद इसे 18% बढ़ाया जाता है। आखिरी बार अप्रैल 2023 में टोल को 270 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये और मिनीबस और टेम्पो जैसे वाहनों के लिए 420 रुपये से बढ़ाकर 495 रुपये कर दिया गया था।
दो एक्सल वाले ट्रकों के लिए टोल
दो एक्सल वाले ट्रकों के लिए टोल को 585 रुपये से बढ़ाकर 685 रुपये कर दिया गया था। वहीं बसों के लिए टोल 797 रुपये से बढ़ाकर 940 रुपये हो गया था।
2030 तक मौजूद टोल रहेगा बरकरार
तब अधिकारियों ने कहा था कि टोल 2030 तक अब यही रहेगा, क्योंकि 2026 में तीन साल बाद टोल में कोई संशोधन नहीं होगा।
B फार्मा के लिए बेस्ट 5 कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो नौकरी पक्की
DU के इस कॉलेज के छात्र को मिला 35 लाख का पैकेज,आईआईटी और आईआईएम को दी टक्कर
शादी बचाने के लिए ये नुस्खा फॉलो करते हैं अभिषेक बच्चन.. बीवी ऐश्वर्या के लिए कह डाली ऐसी बात, हर पति करें नोट
अब मैं धोनी से बात नहीं करता, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिल खोलकर सब कह डाला
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत का नाम लेकर अर्श को ताना मारेगी आशका, बिगड़ैल कियान के होश ठिकाने लगाएगी सवि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited