होटल का ये कमरा होता है सबसे महंगा, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए बनाए जाते हैं खास

आम तौर पर 5-स्टार और लग्जरी होटलों में सबसे महंगा कमरा प्रेसिडेंशियल सुइट होता है। ताज होटल में प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया लाखों में है। दिल्ली वाले ताज का अधिकतम किराया प्रेसिडेंशियल सुइट के लिए 7 लाख रु है।

01 / 06
Share

​प्रेसिडेंशियल सुइट​

लग्जरी होटलों में उपलब्ध प्रेसिडेंशियल सुइट का नाम प्रेसिडेंट पर रखा गया है। मगर क्या आप जानते हैं कि ये नाम कैसे पड़ा। आइए हम बताते हैं।

02 / 06
Share

​वुडरो विल्सन​

प्रेसिडेंशियल सुइट का यह नाम यूएस के 28वें राष्ट्रपति वुडरो विल्सन के शासन काल के दौरान पड़ा। वे 1913-1921 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे।

03 / 06
Share

डिमांड को पूरा किया

दरअसल वे अपनी हर राजनीतिक यात्रा के दौरान अपने कमरे में खास चीजों की डिमांड करते थे। उनकी डिमांड को पूरा किया जाता था।

04 / 06
Share

अन्य देशों में शुरू हुआ ट्रेंड

अमेरिका में राष्ट्रपति विल्सन के कमरों में उनके बताए निर्देशों का पालन किया जाता था। तब से ही अन्य देशों में भी प्रेसिडेंशियल सुइट का चलन शुरू हो गया।

05 / 06
Share

​राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ठहरते हैं​

आम तौर पर प्रेसिडेंशियल सुइट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ठहरते हैं। दुबई में अटलांटिस रिजॉर्ट का रॉयल मेंशन सबसे महंगा होटल सुइट माना जाता है।

06 / 06
Share

​किराया करीब 83.5 लाख रु​

इसका किराया करीब 83.5 लाख रु है। इसमें 4 बेडरूम और एक एंटरटेनमेंट रूम है। इस सुइट का कुल एरिया 12141 वर्ग फीट है।