ये है पाकिस्तान रेलवे का सबसे महंगा-लग्जरी डिब्बा, बेडरूम-बाथटब-फ्रिज-किचन सब बेहद खास

पाकिस्तान का रेलवे नेटवर्क दुनिया में 22वां सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। दक्षिण एशिया का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक रेलवे नेटवर्क पाकिस्तान के पास ही है। टिकट के दाम और लग्जरी के आधार पर पाकिस्तान में कई सस्ती-महंगी ट्रेन हैं।

पाकिस्तान में महंगी ट्रेन
01 / 06

पाकिस्तान में महंगी ट्रेन

पाकिस्तान में महंगी ट्रेनों के अलावा लग्जरी सफर का एक सेगमेंट है, जिसे सैलून कहा जाता है। सैलून सेगमेंट के तहत अलग-अलग ट्रेनों में लग्जरी डिब्बे/कोच जोड़े जाते हैं।

सैलून सेगमेंट
02 / 06

सैलून सेगमेंट

पाकिस्तान रेलवे के सैलून सेगमेंट में सिंगल सफर का खर्च 78,600 रुपये से 1,10,900 पाकिस्तानी रु के बीच है। भारतीय करेंसी में ये 23400 रु से 33445 रु बनते हैं।

तीन यात्री बैठ सकते हैं
03 / 06

तीन यात्री बैठ सकते हैं

सैलून कोच में तीन यात्री बैठ सकते हैं। यह जिन रूटों पर उपलब्ध है, उनमें लाहौर से कराची, रावलपिंडी से कराची और लाहौर से रावलपिंडी शामिल हैं।

कौन कर सकता है सफर
04 / 06

कौन कर सकता है सफर

आम तौर पर इनमें नेता और सरकारी अधिकारी सफर करते हैं, मगर ये आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हैं। सैलून कोच में एक अलग बेडरूम, सिटिंग रूम, रेफ्रिजरेटर, किचन और निजी शौचालय मिलता है।

गीजर और बाथ टब
05 / 06

गीजर और बाथ टब

साथ ही शावर, गीजर और बाथ टब की भी सुविधा मिलती है। सैलून कोच स्मूथ, रिफाइंड और शानदार एम्बिएंस वाले होते हैं।

सोफा-कम-बेड डाइनिंग एरिया
06 / 06

सोफा-कम-बेड, डाइनिंग एरिया

इनमें सोफा-कम-बेड, डाइनिंग एरिया और एक छोटे घर जैसी तमाम सुविधाएं होती हैं। पाकिस्तान सरकार को इनसे अच्छी कमाई होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited