ये है पाकिस्तान रेलवे का सबसे महंगा-लग्जरी डिब्बा, बेडरूम-बाथटब-फ्रिज-किचन सब बेहद खास
पाकिस्तान का रेलवे नेटवर्क दुनिया में 22वां सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। दक्षिण एशिया का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक रेलवे नेटवर्क पाकिस्तान के पास ही है। टिकट के दाम और लग्जरी के आधार पर पाकिस्तान में कई सस्ती-महंगी ट्रेन हैं।
पाकिस्तान में महंगी ट्रेन
पाकिस्तान में महंगी ट्रेनों के अलावा लग्जरी सफर का एक सेगमेंट है, जिसे सैलून कहा जाता है। सैलून सेगमेंट के तहत अलग-अलग ट्रेनों में लग्जरी डिब्बे/कोच जोड़े जाते हैं।
सैलून सेगमेंट
पाकिस्तान रेलवे के सैलून सेगमेंट में सिंगल सफर का खर्च 78,600 रुपये से 1,10,900 पाकिस्तानी रु के बीच है। भारतीय करेंसी में ये 23400 रु से 33445 रु बनते हैं।
तीन यात्री बैठ सकते हैं
सैलून कोच में तीन यात्री बैठ सकते हैं। यह जिन रूटों पर उपलब्ध है, उनमें लाहौर से कराची, रावलपिंडी से कराची और लाहौर से रावलपिंडी शामिल हैं।
कौन कर सकता है सफर
आम तौर पर इनमें नेता और सरकारी अधिकारी सफर करते हैं, मगर ये आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हैं। सैलून कोच में एक अलग बेडरूम, सिटिंग रूम, रेफ्रिजरेटर, किचन और निजी शौचालय मिलता है।
गीजर और बाथ टब
साथ ही शावर, गीजर और बाथ टब की भी सुविधा मिलती है। सैलून कोच स्मूथ, रिफाइंड और शानदार एम्बिएंस वाले होते हैं।
सोफा-कम-बेड, डाइनिंग एरिया
इनमें सोफा-कम-बेड, डाइनिंग एरिया और एक छोटे घर जैसी तमाम सुविधाएं होती हैं। पाकिस्तान सरकार को इनसे अच्छी कमाई होती है।
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
दिन-रात पापा के कमरे के चक्कर काट रही है सारा अली खान, सैफ अली खान को नजरों से दूर नहीं होने दे रही लाडली बिटिया
जोड़ों में जमे यूरिक एसिड का दुश्मन हैं ये लाल फल, खरोंच-खरोंचकर निकालेंगे बाहर, घुटनों की किटकिट होगी खत्म
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited