ये है पाकिस्तान रेलवे का सबसे महंगा-लग्जरी डिब्बा, बेडरूम-बाथटब-फ्रिज-किचन सब बेहद खास

पाकिस्तान का रेलवे नेटवर्क दुनिया में 22वां सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। दक्षिण एशिया का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक रेलवे नेटवर्क पाकिस्तान के पास ही है। टिकट के दाम और लग्जरी के आधार पर पाकिस्तान में कई सस्ती-महंगी ट्रेन हैं।

01 / 06
Share

पाकिस्तान में महंगी ट्रेन

पाकिस्तान में महंगी ट्रेनों के अलावा लग्जरी सफर का एक सेगमेंट है, जिसे सैलून कहा जाता है। सैलून सेगमेंट के तहत अलग-अलग ट्रेनों में लग्जरी डिब्बे/कोच जोड़े जाते हैं।

02 / 06
Share

सैलून सेगमेंट

पाकिस्तान रेलवे के सैलून सेगमेंट में सिंगल सफर का खर्च 78,600 रुपये से 1,10,900 पाकिस्तानी रु के बीच है। भारतीय करेंसी में ये 23400 रु से 33445 रु बनते हैं।

03 / 06
Share

तीन यात्री बैठ सकते हैं

सैलून कोच में तीन यात्री बैठ सकते हैं। यह जिन रूटों पर उपलब्ध है, उनमें लाहौर से कराची, रावलपिंडी से कराची और लाहौर से रावलपिंडी शामिल हैं।

04 / 06
Share

कौन कर सकता है सफर

आम तौर पर इनमें नेता और सरकारी अधिकारी सफर करते हैं, मगर ये आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हैं। सैलून कोच में एक अलग बेडरूम, सिटिंग रूम, रेफ्रिजरेटर, किचन और निजी शौचालय मिलता है।

05 / 06
Share

गीजर और बाथ टब

साथ ही शावर, गीजर और बाथ टब की भी सुविधा मिलती है। सैलून कोच स्मूथ, रिफाइंड और शानदार एम्बिएंस वाले होते हैं।

06 / 06
Share

सोफा-कम-बेड, डाइनिंग एरिया

इनमें सोफा-कम-बेड, डाइनिंग एरिया और एक छोटे घर जैसी तमाम सुविधाएं होती हैं। पाकिस्तान सरकार को इनसे अच्छी कमाई होती है।