'शौकिया शेफ' ने एंटीलिया बनाकर किया परिवार का सपना पूरा, काम ऐसा कि दुनिया में बना नंबर 1

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास 15000 करोड़ रु का घर है, जिसका नाम एंटीलिया है। एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा रेसिडेंस है। आपने एंटीलिया के बारे बहुत सुना होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने में एक शौकिया शेफ की बहुत अहम भूमिका है।

एंटीलिया की आर्किटेक्ट फर्म
01 / 06

एंटीलिया की आर्किटेक्ट फर्म

पर्किन्स एंड विल एंटीलिया की आर्किटेक्ट फर्म है। वहीं इस घर को हिर्श बेडनर एसोसिएट्स ने डिजाइन किया था।

लॉरेंस पर्किन्स और फिलिप विल जूनियर
02 / 06

लॉरेंस पर्किन्स और फिलिप विल जूनियर

पर्किन्स एंड विल और हिर्श बेडनर एसोसिएट्स ये दोनों फर्म US की हैं। पर्किन्स एंड विल को 1935 में दो आर्किटेक्ट लॉरेंस पर्किन्स और फिलिप विल जूनियर ने मिलकर शुरू किया था।

कब बना एंटीलिया
03 / 06

कब बना एंटीलिया

एंटीलिया को बनाया गया 2006-2010 के दौरान। तब पर्किन्स एंड विल के सीईओ Phil Harrison थे।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म
04 / 06

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म

पर्किन्स एंड विल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म है। इसके सीईओ Phil अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता के साथ निभाते हैं।

पर्किन्स एंड विल के 28 ऑफिस
05 / 06

पर्किन्स एंड विल के 28 ऑफिस

Phil को पर्किन्स एंड विल का साइज तीन गुना करने और नए क्षेत्रों में इसका विस्तार करने का श्रेय दिया जाता है। आज पर्किन्स एंड विल के 28 ऑफिस हैं।

खाना पकाने आर्ट और म्यूजिक का शौक
06 / 06

खाना पकाने, आर्ट और म्यूजिक का शौक

जहां तक Phil की बात है तो वे खाली समय में यात्रा करने, साइकिल चलाने, खाना पकाने, आर्ट और म्यूजिक का शौक रखते हैं। Phil Harrison 2006 से कंपनी के सीईओ हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited