'शौकिया शेफ' ने एंटीलिया बनाकर किया परिवार का सपना पूरा, काम ऐसा कि दुनिया में बना नंबर 1

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास 15000 करोड़ रु का घर है, जिसका नाम एंटीलिया है। एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा रेसिडेंस है। आपने एंटीलिया के बारे बहुत सुना होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने में एक शौकिया शेफ की बहुत अहम भूमिका है।

01 / 06
Share

एंटीलिया की आर्किटेक्ट फर्म

पर्किन्स एंड विल एंटीलिया की आर्किटेक्ट फर्म है। वहीं इस घर को हिर्श बेडनर एसोसिएट्स ने डिजाइन किया था।

02 / 06
Share

लॉरेंस पर्किन्स और फिलिप विल जूनियर

पर्किन्स एंड विल और हिर्श बेडनर एसोसिएट्स ये दोनों फर्म US की हैं। पर्किन्स एंड विल को 1935 में दो आर्किटेक्ट लॉरेंस पर्किन्स और फिलिप विल जूनियर ने मिलकर शुरू किया था।

03 / 06
Share

कब बना एंटीलिया

एंटीलिया को बनाया गया 2006-2010 के दौरान। तब पर्किन्स एंड विल के सीईओ Phil Harrison थे।

04 / 06
Share

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म

पर्किन्स एंड विल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म है। इसके सीईओ Phil अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता के साथ निभाते हैं।

05 / 06
Share

पर्किन्स एंड विल के 28 ऑफिस

Phil को पर्किन्स एंड विल का साइज तीन गुना करने और नए क्षेत्रों में इसका विस्तार करने का श्रेय दिया जाता है। आज पर्किन्स एंड विल के 28 ऑफिस हैं।

06 / 06
Share

खाना पकाने, आर्ट और म्यूजिक का शौक

जहां तक Phil की बात है तो वे खाली समय में यात्रा करने, साइकिल चलाने, खाना पकाने, आर्ट और म्यूजिक का शौक रखते हैं। Phil Harrison 2006 से कंपनी के सीईओ हैं।