मुकेश अंबानी को टक्‍कर देंगे अनिल अंबानी! इस बिजनेस में मचाएंगे धमाल

एक समय था जब अन‍िल अंबानी, मुकेश अंबानी से भी अमीर हुआ करते थे। लेकिन आज वह संघर्ष कर रहे हैं और अपना पुराना समय वापस लाने में जुटे हैं। ऐसे में खबर है कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ से इलेक्ट्रिक कार और बैटरियां मैन्‍युफैक्‍चर‍ करने का प्‍लान क‍िया जा रहा है। क्योंकि मुकेश अंबानी भी बैटरी बनाने के बिजनेस में हैं। ऐसे में कहा जा है कि वह अपने भाई को टक्कर दे सकते हैं।

 अनिल अंबानी
01 / 05

अनिल अंबानी

अपने इस बिजनेस के ल‍िए कंपनी ने बतौर एडवाइजर चीन की कंपनी बीवाईडी के पूर्व इंड‍िया हेड को न‍ियुक्‍त क‍िया है। छोटे अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने शुरुआती क्षमता के साथ ईवी प्लांट शुरू करने की लागत और दूसरी चीजों की स्‍टडी के ल‍िए बाहरी एडवाजर को रखा है।

सालाना ढाई लाख वाहन तैयार करने का प्लान
02 / 05

​सालाना ढाई लाख वाहन तैयार करने का प्लान​

रॉयटर्स के मुताबिक अभी कंपनी का प्‍लान सालाना ढाई लाख वाहन तैयार करने का है। कंपनी 10 गीगावाट घंटे (GWH) क्षमता से शुरू होकर अगले 10 साल तक बढ़ने वाले बैटरी प्लांट को तैयार करने पर फोकस करने का प्‍लान कर रही है। हालांकि, इस बारे में रिलायंस इंफ्रा की तरफ से क‍िसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। ऐसा होता है तो अन‍िल अंबानी एक बार फ‍िर से इंडस्‍ट्री में मुकेश अंबानी को टक्‍कर देते नजर आएंगे।और पढ़ें

मुकेश अंबानी पहले से कर रहे इस बिजनेस में काम
03 / 05

​मुकेश अंबानी पहले से कर रहे इस बिजनेस में काम​

मुकेश अंबानी की कंपनी पहले से ही स्थानीय स्‍तर पर बैटरी बनाने का काम कर रही है। उनकी कंपनी ने इसी हफ्ते 10 GWh बैटरी सेल उत्पादन के लिए सरकारी प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए एक बोली जीती है। यद‍ि अनिल अंबानी का ग्रुप अपने इस प्‍लान को आगे बढ़ाने का फैसला करता है तो दोनों भाई फ‍िर से बाजार में आमने-सामने होंगे। ईवी मार्केट अभी छोटा है लेक‍िन यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। रॉयटर्स का दावा है क‍ि जून में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने ऑटोमोबाइल से जुड़ी दो नई पूर्ण स्वामित्व वाली सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनियों का भी गठन कर ल‍िया है। इनमें से एक का नाम रिलायंस ईवी (Reliance EV Pvt Ltd.) प्राइवेट लिमिटेड है।और पढ़ें

अनिल अंबानी को दोनों बेटों का मिल रहा साथ
04 / 05

​अनिल अंबानी को दोनों बेटों का मिल रहा साथ​

अन‍िल अंबानी को अपने बेटों और पर‍िवार का पूरा साथ म‍िल रहा है। जय अनमोल अंबानी ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की नई सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी रिलायंस जय प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (RJPPL) को शुरू क‍िया है। अब उनके नये ईवी प्रोजेक्‍ट को लेकर खबर आ रही है। इसमें भी उनके दोनों बेटे प‍िता का कंधे से कंधा म‍िलाकर साथ दे रहे हैं।और पढ़ें

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में दिखी थी तेजी
05 / 05

​रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में दिखी थी तेजी​

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर चाइनीज कंपनियों के साथ म‍िलकर काम करने की संभावना तलाश रही है। अन‍िल अंबानी अपने प्‍लान को आने वाले कुछ महीनों में पूरा करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। इस खबर के आने से पहले शुक्रवार को र‍िलायंस इंफ्रा के शेयर ग‍िरावट देखी जा रही थी। लेक‍िन बाजार में यह खबर आने के बाद र‍िलायंस इंफ्रा के शेयर 2 प्रत‍िशत तक चढ़ गए।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited