Motivational Quotes: नमिता थापर की कामयाबी के पीछे हैं ये गहरे राज, आपने भी फॉलो किया तो सफलता पक्की है

देश की जानी-मानी फार्मा कंपनी Emcure की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंडिया बिजनेस) नमिता थापर को आज कौन नहीं जानता? टीवी शो शार्क टैंक इंडिया ने एक नई पहचान हासिल करने वाली नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है।

Emcure फार्मा कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं नमिता
01 / 05

​Emcure फार्मा कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं नमिता

Namita Thapar Motivational Quotes: देश की जानी-मानी फार्मा कंपनी Emcure की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंडिया बिजनेस) नमिता थापर को आज कौन नहीं जानता? टीवी शो शार्क टैंक इंडिया ने एक नई पहचान हासिल करने वाली नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है। नमिता थापर ने सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए कई अहम बातों का फॉलो किया, जिस पर बाकी लोग ध्यान नहीं देते। नमिता की ये बातें किसी भी एक आम छोटे व्यापारी में वो जोश और जुनून भर सकती हैं, जिसके जरिए वो एक बड़ा बिजनेसमैन बन सकता है।और पढ़ें

सतीश मेहता ने साल 1981 में की थी कंपनी की स्थापना
02 / 05

​सतीश मेहता ने साल 1981 में की थी कंपनी की स्थापना

Emcure फार्मा कंपनी की स्थापना नमिता के पिता सतीश मेहता ने साल 1981 में की थी। सतीश मेहता कंपनी के कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हैं। आज Emcure की पहुंच दुनियाभर के 70 देशों में है। कंपनी में कुल 11 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं, जिनमें 500 से भी ज्यादा साइंटिस्ट भी शामिल हैं। Emcure ने साल 2011 में 6091 करोड़ रुपये के राजस्व पर 418 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था।और पढ़ें

6 साल तक अमेरिका में किया काम
03 / 05

​6 साल तक अमेरिका में किया काम

एमबीए करने के बाद नमिता अमेरिका चली गईं थीं, जहां उन्होंने मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनी गाइडेंट कॉर्पोरेशन में बिजनेस फाइनेंस हेड के रूप में अपना किरदार निभाया। 6 साल तक अमेरिका में काम करने के बाद नमिता थापर वापस भारत लौट आईं और अपने पिता की कंपनी में सीएफओ के रूप में नई पारी की शुरुआत की। नमिता के काम को देखते हुए उन्हें जल्द ही कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया गया।और पढ़ें

एजुकेशन कंपनी में बच्चों को सिखाती हैं उद्यमिता
04 / 05

​एजुकेशन कंपनी में बच्चों को सिखाती हैं उद्यमिता

Emcure में टॉप लेवल की अधिकारी होने के साथ-साथ नमिता थापर ने तमाम स्टार्ट-अप और बिजनेस में अच्छा-खासा पैसा इन्वेस्ट कर रखा है। नमिता थापर इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड नाम की एक एजुकेशन कंपनी भी लीड कर रही हैं जो 11 से 18 साल के बच्चों को उद्यमिता सिखाती है।

शार्क टैंक इंडिया में एक ऐपिसोड की 8 लाख रुपये फीस
05 / 05

​शार्क टैंक इंडिया में एक ऐपिसोड की 8 लाख रुपये फीस

टीवी शो शार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में दिखने वाली नमिता थापर मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्क टैंक इंडिया के एक ऐपिसोड के लिए 8 लाख रुपये लेती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited