नाना से चुनी अलग राह, 7000 करोड़ के साम्राज्य की वारिस, अचीवमेंट पर अमिताभ गदगद

अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने सिनेमा को छोड़कर एक एंटरप्रेन्योर और सोशल एडवोकेट के रूप में अपना करियर चुना। 26 वर्षीय नव्या ने 21 साल की उम्र तक ही बिजनेस की दुनिया में काफी तरक्की कर ली थी और अब उन्होंने MBA की डिग्री हासिल करने के लिए IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया है।

7000 करोड़ की कंपनी की वारिस
01 / 06

7000 करोड़ की कंपनी की वारिस

नव्या के पिता निखिल नंदा, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी हैं, जो एक प्रमुख भारतीय इंजीनियरिंग ग्रुप है। 2021 तक इसका रेवेन्यू 7014 करोड़ रुपये था।

21 साल की उम्र में कंपनी से जुड़ीं
02 / 06

21 साल की उम्र में कंपनी से जुड़ीं

नव्या एस्कॉर्ट्स कुबोटा से 21 साल की उम्र में जुड़ गई थीं। ये कंपनी कृषि मशीनरी, कंस्ट्रक्शन और रेलवे इक्विपमेंट जैसे सेगमेंट में ऑपरेट करती है।

शुरू की ये कंपनी
03 / 06

शुरू की ये कंपनी

नव्या आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं, जो एक महिलाओं पर ध्यान देने वाली हेल्थ टेक कंपनी है। वह प्रोजेक्ट नवेली की फाउंडर हैं, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसका मकसद शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और घरेलू हिंसा के पीड़ितों की सहायता करना है।

50 करोड़ के घर में रहती हैं
04 / 06

50 करोड़ के घर में रहती हैं

नवंबर 2023 में नव्या के नाना-नानी अमिताभ और जया ने अपने घर प्रतीक्षा, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है, को नव्या की माँ, श्वेता बच्चन को दे दिया था। नव्या अपने परिवार के साथ इसी 17,000 वर्ग फुट की प्रॉपर्टी में रहती हैं।

विरासत में मिलेगी प्रॉपर्टी
05 / 06

विरासत में मिलेगी प्रॉपर्टी

नव्या और उनके भाई, अगस्त्य को प्रतीक्षा समेत अपने पिता, निखिल नंदा से दिल्ली और अन्य शहरों में कई प्रॉपर्टीज विरासत में मिलने की उम्मीद है।

कितनी है नेटवर्थ
06 / 06

कितनी है नेटवर्थ

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार नव्या ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाती हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 16.58 करोड़ रु है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited