घर में ये 'जगह' नीरज चोपड़ा के दिल के करीब, जानें कहां से कमातें है करोड़ों
नीरज चोपड़ा ने हाल ही में पेरिस 2024 ओलंपिक में 89.45 मीटर की थ्रो के साथ रजत पदक जीता। ये उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस था। पिछले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास बेहद लग्जरी घर और करोड़ों की संपत्ति है।
तीन मंजिला घर
नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत से करीब 16 किलोमीटर दूर खंडरा में एक बड़े तीन मंजिला घर में रहते हैं।
बंगले का रेट
मैजिक ब्रिक्स के अनुसार पानीपत और आस-पास के इलाकों में बंगले का रेट 2-3 करोड़ रु है। इसमें 2 से लेकर 4 बीएचके तक के बंगले शामिल हैं।
पार्किंग स्पेस
नीरज के घर में टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल समेत उनकी उपलब्धियों को दिखाने के लिए एक खास जगह है। यहां एक पार्किंग स्पेस भी है, जहां नीरज की लग्जरी गाड़ियां खड़ी होती हैं।
ब्रांड एंडोर्समेंट
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रु है। वे ब्रांड एंडोर्समेंट से काफी पैसा कमाते हैं, जिनमें लिम्का और एवरेडी शामिल हैं।
इनकम में बड़ा योगदान
नीरज चोपड़ा नाइकी, ओमेगा, प्रॉक्टर एंड गैंबल, गेटोरेड और अंडर आर्मर जैसे कई प्रमुख ब्रांड्स से भी जुड़े हुए हैं। इनके विज्ञापन उनकी इनकम में बड़ा योगदान देते हैं।
सालाना करीब 4 करोड़ रु कमाई
रिपोर्ट के अनुसार वे सालाना करीब 4 करोड़ रु कमाते हैं। इनमें ब्रांड एंडोर्समेंट डील के अलावा इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन और भारतीय सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी की सैलरी शामिल है।
11 लाख रु की हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर
उनके पास 2 करोड़ रु की रेंज रोवर स्पोर्ट कार भी है। वहीं 11 लाख रु की हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर भी है।
यूपी का ये शहर है IAS की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट, कहा जाता है UPSC का गढ़
ब्रह्मकुमारी शिवानी ने बताया जीवन बदल देगा ये एक संकल्प, सुबह उठते ही...
मेगा ऑक्शन में स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ेगा यह भारतीय, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी
पतली कमर के लिए ऐसे दिन शुरू करती हैं शिल्पा शेट्टी, ऐसा रूटीन फॉलो करके दिखती हैं 49 में 29 जैसी जवां
सुबह अंकुरित करके खा लें ये चीज, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोटीन पाउडर की जरूरत, शरीर में आएगी फौलादी ताकत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited