नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, इन कंपनियों के चलते हैं प्लेन

Nepal Dangerous Airport: बुधवार को नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash Today) हो गया। नेपाल में विमान हादसे का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं जिनमें दर्जनों लोगों की जान गई है। यहां हम नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में बता रहे हैं।

Plane Crash in Nepal Today नेपाल में एयरपोर्ट
01 / 05

Plane Crash in Nepal Today: नेपाल में एयरपोर्ट

​नेपाल में कुल 43 एयरपोर्ट हैं। इसके अलावा 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन्स नेपाल में हैं, जो इस देश को दुनिया से जोड़ती हैं। ​

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट नेपाल
02 / 05

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नेपाल​

​यह नेपाल का एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट 17 देशों को नेपाल से जोड़ता है। यह एयरपोर्ट मुख्य शहर से लगभग 16 किमी दूर स्थित है और इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक टर्मिनल है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सिर्फ एक ही रनवे है। बता दें कि नेपाल में तीन प्रमुख घरेलू एयरलाइन्स-नेपाल एयरलाइंस, बुद्ध एयर और हिमालय एयरलाइंस हैं।​

तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट लुक्ला नेपाल
03 / 05

तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट, लुक्ला, नेपाल​

​यह नेपाल का सबसे खतरनाक और दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक एयरपोर्ट है। यह माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर तक पहुंचाता है। एयरपोर्ट का रनवे बड़े कमर्शियल जेट्स के लिए काफी छोटा है।​

9383 फीट ऊंचाई पर है रनवे
04 / 05

9,383 फीट ऊंचाई पर है रनवे

​तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट का रनवे 9,383 फीट (2,860 मीटर) की ऊंचाई पर है और यह काफी छोटा भी है। इसका 1,729 फुट लंबा (527 मीटर लंबा) का रनवे एक चट्टान पर है, जहां पायलटों को कम वायु घनत्व का सामना करना पड़ता है। जिसका मतलब है कि यहां पर ज्यादा स्पीड से उड़ान भरनी होती है।​

क्यों खतरनाक है तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट
05 / 05

क्यों खतरनाक है तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट​

​तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट का ऐसा लगता है मानो रनवे खुद पहाड़ से फिसल रहा हो। तेनजिंग-हिलेरी हवाई अड्डे में कई तरह के जोखिम हैं। यह दुनिया का सबसे ऊंचा हवाई अड्डा नहीं है, लेकिन ऊंचाई जोखिम पैदा करती है। इसमें एक छोटा रनवे, आसपास के पहाड़ी इलाके, भारी हवाएं / कम विजिबिलिटी और अधिक ऊंचाई, सभी पायलटों के लिए चुनौतियां पैदा करते हैं। ऐसे में मौसम खराब होने पर हादसा होने का काफी डर रहता है। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited