पाकिस्तान में कितने में मिलती है मैगी, जानें छोटू पैकेट से चिकन नूडल्स तक का रेट

नेस्ले भारत की तरह पाकिस्तान में भी मैगी बनाती और बेचती है। वहां इसकी अलग यूनिट/कंपनी (नेस्ले पाकिस्तान) है। पाकिस्तान में बिकने वाले मैगी प्रोडक्ट मुल्तान के पास कंपनी की कबीरवाला फैक्ट्री में तैयार होते हैं। नेस्ले पाकिस्तान भारत से कोई मैगी उत्पाद आयात नहीं करती है।

01 / 06
Share

कब हुई लॉन्च

पाकिस्तान में नेस्ले ने मैगी को सन 1992 में लॉन्च किया था। यानी मैगी वहां 32 सालों से बिक रही है।

02 / 06
Share

​मैगी का सबसे छोटा पैकेट​

पाकिस्तान में मैगी का सबसे छोटा पैकेट 15 पाकिस्तानी रु (PKR) का है, जो भारतीय करेंसी में 4.55 रु बनते हैं। इस पैकेट का वजन 32 ग्राम होता है।

03 / 06
Share

​5 रु का छोटा पैकेट ​

भारत में सबसे मैगी का सबसे छोटा पैक 5 रु का मिलता है, जिसका वेट 35 ग्राम होता है।

04 / 06
Share

​पाकिस्तान में चिकन मैगी​

पाकिस्तान में चिकन मैगी का 65 ग्राम का पैकेट 30 PKR (9.10 रु) में मिलता है। वहीं मैगी नूडल्स स्पेशल मसाला (70 ग्राम) 20 PKR (6.07 रु) का है।

05 / 06
Share

​मैगी नूडल्स चटखारा​

06 / 06
Share

​टोमैटो केचअप और सीजनिंग​

इसके अलावा नेस्ले वहां मैगी ब्रांड के तहत टोमैटो केचअप और सीजनिंग भी बेचती है।