ये हैं मुकेश अंबानी की बहन, भाई की तरह दिखाया जज्बा, हाथ में अरबों का बिजनेस

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी किसी परिचय के मोहताज नहीं। 9.64 लाख करोड़ रु की संपत्ति के साथ वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मगर अधिकतर लोग उनकी बहन नीना कोठारी के बारे में नहीं जानते होंगे, जो सैकड़ों करोड़ की मालकिन हैं।

01 / 06
Share

​नीना कोठारी ​

नीना कोठारी एक सफल उद्यमी और अरबों रुपये की कंपनी चलाती हैं। उन्होंने 2003 में कॉफी और फूड चेन जावाग्रीन लॉन्च की। ये कंपनी इतनी कामयाब तो नहीं हुई, मगर नीना के कारोबारी सपनों को पंख जरूर लग गए।

02 / 06
Share

​ पति का 2015 में निधन​

पर कुछ समय बाद नीना के साथ एक दुखद घटना घटी। नीना के पति, बिजनेसमैन भद्रश्याम कोठारी का 2015 में कैंसर से निधन हो गया। इससे दोनों बच्चों अर्जुन और नयनतारा की जिम्मेदारी अकेले नीना पर आ गई।

03 / 06
Share

​फैमिली बिजनेस की भी जिम्मेदा​

बच्चों के अलावा फैमिली बिजनेस की भी जिम्मेदारी नीना पर आ गई। वे 2015 में कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की चेयरपर्सन चुनी गईं, जिसकी मार्केट कैपिटल आज करीब 458 करोड़ रु है।

04 / 06
Share

​कोठारी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और कोठारी सेफ डिपॉजिट्स​

चेयरपर्सन के रोल के अलावा नीना एचसी कोठारी ग्रुप के अन्य बिजनेस वेंचर्स को भी मैनेज करती हैं, जिनमें कोठारी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और कोठारी सेफ डिपॉजिट्स लिमिटेड शामिल हैं।

05 / 06
Share

​कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स के एमडी​

अब उनके बेटे अर्जुन भी कंपनी को संभालने में उनकी मदद करते हैं। वे कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के एमडी हैं।

06 / 06
Share

बेटी की शादी

उनकी बेटी नयनतारा की शादी श्याम और शोभना भरतिया के बेटे और के.के. बिड़ला के पोते शमित भरतिया से हुई है।