250 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले अमीर भारतीयों की संख्या घटी, अगले 5 साल में बिल्कुल अलग होगी तस्वीर

Extreme Rich People in India: सलाहकार फर्म ने ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2023’ में कहा कि देश में बेहद अमीर लोगों की संख्या 2027 तक बढ़कर 19,119 हो सकती है।

पिछले साल भारत में घटी अमीरों की संख्या
01 / 05

पिछले साल भारत में घटी अमीरों की संख्या

Extreme Rich People of India: भारत में बहुत अमीर लोगों की संख्या में पिछले साल 7.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद ये 12,069 पर आ गई है। लेकिन अगले 5 साल में इन अमीरों की संख्या बढ़कर 19,119 होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।

भारत में 250 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले लोगों की संख्या
02 / 05

भारत में 250 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले लोगों की संख्या

संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि तीन करोड़ डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) से अधिक की हैसियत रखने वाले बेहद अमीर भारतीयों की संख्या साल 2022 में 12,069 रही। ये साल 2021 की तुलना में 7.5 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।

साल 2027 तक अमीरों की संख्या में आएगा जबरदस्त उछाल
03 / 05

साल 2027 तक अमीरों की संख्या में आएगा जबरदस्त उछाल

सलाहकार फर्म ने ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2023’ में कहा कि देश में बेहद अमीर लोगों की संख्या 2027 तक बढ़कर 19,119 हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 10 लाख डॉलर (करीब 8.25 करोड़ रुपये) से ज्यादा संपत्ति वाले अमीर लोगों की संख्या बढ़कर पिछले साल 7,97,714 हो गई जबकि 2021 में इनकी संख्या 7,63,674 थी। अगले 5 साल में इस संख्या के बढ़कर 16,57,272 होने की उम्मीद है।और पढ़ें

वैश्विक स्तर पर भी अमीर लोगों की संख्या में दर्ज की गई गिरावट
04 / 05

​वैश्विक स्तर पर भी अमीर लोगों की संख्या में दर्ज की गई गिरावट​

रिपोर्ट कहती है कि साल 2022 में वैश्विक स्तर पर अत्यधिक धनवान लोगों की संख्या में 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि इसके एक साल पहले यानी साल 2021 में इनकी संख्या में 9.3 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

भारत में क्यों कम हो रही है बहुत अमीर लोगों की संख्या
05 / 05

भारत में क्यों कम हो रही है बहुत अमीर लोगों की संख्या

पिछले साल भू-राजनीतिक अनिश्चितता रहने और आर्थिक मंदी के दुष्प्रभावों ने बेहद अमीर लोगों के लिए संपत्ति खड़ी करने के मौकों पर बुरा असर डाला। रिपोर्ट्स की मानें तो बेहद अमीर भारतीयों की संपत्ति, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और रुपये के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी प्रभावित हुई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited