ये हैं अरबपतियों के स्पेशल रूम, जहां से होती है अरबों की डील

दुनिया में बड़े-बड़े अरबतियों के ऑफिस बेहद खास होते हैं, जहां बैठ कर वे अरबों की डील करते हैं। इन्हीं ऑफिस से वह अपनी कंपनियों के लिए बड़े-बड़े फैसले लेते हैं और जो कंपनी के ग्रोथ में बेहद जरूरी होती है।

01 / 06
Share

​मुकेश अंबानी​

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मेन कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई के नरीमन पॉइंट में स्थित है। मुकेश अंबानी ओपन ऑफिस पसंद करते हैं

02 / 06
Share

महिंद्रा एंड महिंद्रा का हेड ऑफिस

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा का हेड ऑफिस गेटवे बिल्डिंग, अपोलो बन्दर, मुंबई में है।

03 / 06
Share

​ महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन हैं आनंद महिंद्रा, जिनकी फोर्ब्स के मुताबिक नेटवर्थ 3.7 बिलियन डॉलर (करीब 30,770 करोड़ रुपये) है।

04 / 06
Share

​ टिम कुक ​

एप्पल के सीईओ टिम कुक का ऑफिस क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में मौजूद है। कुक का ऑफिस जिस बिल्डिंग में है, जो कंपनी का स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कैम्पस है

05 / 06
Share

​ एलन मस्क​

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का पर्सनल ऑफिस रूम नहीं है। इसके बजाय मस्क अपने बिजनेस एम्पायर में जहां जरूरत हो, वहां पहुंच जाते हैं और जहां जगह मिले वहीं से काम करते हैं।

06 / 06
Share

​ फर्श पर सोने से भी गुरेज नहीं करते मस्क​

मस्क एक ऐसे शख्स हैं, जो अपनी फैक्ट्रियों के फर्श पर सोने से भी गुरेज नहीं करते