किसानों की जिंदगी बदल देगी ये ऑर्गेनिक खाद, महज 18 दिनों में घर पर होगी तैयार

​Organic Fertilizer: ऑर्गेनिक खाद कई मामलों में फायदेमंद साबित होती है। यह खर्च बचाने के साथ ही बाजार में मिलने वाली केमिकल से उगाई गई फल-सब्जियों से भी बचाती है। ऐसे में अगर आप भी शुद्ध फल और सब्जी खाना चाहते हैं तो आज हम आपको बर्कले खाद (Berkeley Organic Fertilizer) बनाने का तरीका बताएंगे।

01 / 05
Share

ऑर्गेनिक खाद के फायदे

ऑर्गेनिक खाद कई मामलों में फायदेमंद साबित होती है। यह खर्च बचाने के साथ ही बाजार में मिलने वाली केमिकल से उगाई गई फल-सब्जियों से भी बचाती है। ऐसे में अगर आप भी शुद्ध फल और सब्जी खाना चाहते हैं तो आज हम आपको बर्कले खाद (Berkeley Organic Fertilizer) बनाने का तरीका बताएंगे।

02 / 05
Share

बर्कले खाद

बर्कले खाद अमेरिका के बर्कले में स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की उपज है। इस खाद के उपयोग से सब्जियों की क्वालिटी में काफी इजाफा देखा गया है। इसी वजह से कई गैर सरकारी संगठन भी किसानों को बर्कले खाद बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

03 / 05
Share

तीन परतों की मीनार

बर्कले खाद को तीन तीन परतों की मीनार बनाकर तैयार किया जाता है। इसमें पहली परत बायोडिग्रेडेबल कचरे की होती है। वहीं, दूसरी परत में खेत के हरे कचरे और सूखे चारे के साथ घास और पत्तियां होती हैं। जबकि, तीसरी परत में गाय का गोबर लगाया जाता है।

04 / 05
Share

इन बातों का रखें ध्यान

बर्कले खाद बनाते समय इन तीनों साधनों को बारी बारी से जमीन पर डालकर गोलाई में मोटी परत लगाई जाती है और एक मीनार खड़ी की जाती है। मीनार टिकाने के लिए 5 से 8 जैविक परत लगाने के बाद पानी का छिड़काव किया जाता है।

05 / 05
Share

18 दिनों में होगी तैयार

जैविक कचरे से मीनार बनाने के बाद उसे प्लास्टिक की शीट से ढंक दिया जाता है और फिर 18 दिन बाद यह खाद तैयार हो जाती है। इस दौरान खाद को पानी और बारिश से बचाना होता है। आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से कई बार बनाकर बेच सकते हैं।