जनधन खाते खोलने में यह प्रदेश सबसे आगे, जानें टॉप 7 राज्यों में कितने अकाउंट
Jan Dhan Accounts: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना के 28 अगस्त 2024 को 10 साल पूरे हो गए। इन 10 वर्षों में देश में अब तक 53 करोड़ से ज्यादा प्रधानमंत्री जन धन खाते खुलवाए गए हैं। इनमें करीब पांच करोड़ खाताधारक महिलाएं हैं। पीएम जन धन अकाउंट के माध्यम से रुपे कार्ड वितरित करने में भी उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। जानिए अन्य राज्यों का क्या हाल है।
जनधन खाते खोलने में यूपी सबसे आगे
जनधन खाते खोलने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है। राज्य में इसकी शुरुआत से 10 साल में 9.46 करोड़ से ज्यादा पीएम जन धन अकाउंट खोले गए हैं, जो देश भर में खोले गए कुल अकाउंट का 18 फीसदी है। उत्तर प्रदेश में पिछले 10 साल में गरीबों के जन धन खाते खोलने को प्राथमिकता दी गई है, जिसका परिणाम है कि 21 अगस्त तक प्रदेश में कुल 9,46,62,464 लाभार्थियों के जन धन खाते खोले जा चुके हैं। और पढ़ें
ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में अधिक जनधन खाते
खाता खुलवाने वालों में सर्वाधिक संख्या ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों की है, जहां 6,81,66,123 लोगों के खाते खोले गये हैं। इसी तरह शहरी और मेट्रो बैंक ब्रांच के माध्यम से 2,64,96,341 जन धन खाते खोले गये हैं। प्रदेश में खोले गए सभी जन धन खातों में 21 अगस्त तक कुल मिलाकर 48,525.75 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है जो देश भर में जन धन खातों में जमा कुल धनराशि के 21 प्रतिशत से ज्यादा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में रुपे कार्डधारकों की संख्या छह करोड़ 24 लाख 23 हजार 540 है, जो देश में सर्वाधिक है। गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 65 लाख के करीब नए प्रधानमंत्री जन धन खाते खोले गए हैं। इनमें से 91 प्रतिशत से अधिक के आधार सीडिंग का भी कार्य पूरा हो चुका है।और पढ़ें
यूपी के बाद ये 6 राज्य अव्वल
अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बाद बिहार का नंबर आता है, जहां 6,06,80,517 जन धन खाते खोले गए हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल (5,18,88,115), मध्य प्रदेश (4,38,81,099), राजस्थान (3,57,41,553), महाराष्ट्र (3,54,81,136) और ओडिशा (2,19,54,863) का नंबर आता है।
जन धन खाते के हैं कई लाभ
प्रधानमंत्री जन धन योजना एक राष्ट्रीय मिशन है। इसमें प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक बेसिक बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षरता, लोन की उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन सुविधा सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके अलावा, लाभार्थियों को रुपे डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है, जिसमें एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर भी शामिल है।और पढ़ें
सीधे जन धन खाते में आता है सरकार लाभ
सबसे अहम बात यह कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत सभी सरकारी (केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय से प्राप्त होने वाले) वित्तीय लाभों को लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिये प्रदान किया जाता है। इससे लाभार्थियों को वित्तीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सीधे उनके बैंक खातों में प्राप्त हो रहा है। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में भी सफलता मिलती है।और पढ़ें
हिल स्टेशन घूमने का है शौक तो जरूर घूम आओ हिमाचल प्रदेश की ये 5 जगहें, हमेशा याद रहेगी ये खूबसूरत ट्रिप
82 साल के अमिताभ बच्चन फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, सुबह उठकर चबाते हैं इस पेड़केपत्ते, बुढ़ापे में भी हैं 40 जैसे यंग
लाखों के हेयर स्टाइलिस्ट रखे फिर भी हर वक्त बीच की मांग निकालकर आ जाती हैं ऐश्वर्या राय, क्या नकली बाल है बच्चन बहू के सेम लुक की वजह?
मोटी नाक वाले लोग होते हैं लोकप्रिय तो तोते जैसी नाक वालों में होती हैं ये खूबियां
किडनी को भीतर से गला रही हैं आपकी ये आदतें, अनजाने में अगर आप भी कर रहे हैं तो कर लें सुधार
'Azaad' Box office collections day 6: अजय देवगन स्टारर का हुआ बुरा हाल, राशा-अमन की जोड़ी नहीं कर पाई इम्प्रेस
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाकर क्या करें, कैसे इसके लिए खुद को तैयार करें, सद्गुरु ने बताई कुंभ से जुड़ी महत्वपूर्ण बात
GHKKPM से धीरज धूपर को किनारे कर TV के इस हैंडसम हंक ने छीना लीड रोल, रातों-रात हुई शो में एंट्री!
IND vs ENG: 'वो 22 साल के युवा की तरह..' अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट
Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: अर्जित तनेजा ने अचानक कहा शो को अलविदा, TRP गिरते ही किया किनारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited