नौरोजी नगर के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में क्या है खास, एक ही छत के नीचे मिलेंगी इतनी सुविधाएं
World Trade Center, Nauroji Nagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह भारत सरकार का एक प्रोजेक्ट है, जिसे एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बनाया है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को 600 पुराने क्वार्टरों के स्थान पर बनाया गया है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह भारत सरकार का एक प्रोजेक्ट है, जिसे एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बनाया है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को 600 पुराने क्वार्टरों के स्थान पर बनाया गया है। यह सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।और पढ़ें
34 लाख वर्ग फीट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान
यह वाणिज्यिक टावर लगभग 34 लाख वर्ग फीट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान प्रदान करेगा। टावर में सोलर पावर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जीरो डिस्चार्जिंग सिस्टम जैसे ग्रीन बिल्डिंग फैसिलिटी को शामिल किया गया है।और पढ़ें
25 एकड़ में किया गया तैयार
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनने के साथ ही नौरोजी नगर देश का सबसे पसंदीदा व्यापारिक जिला बनने जा रहा है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को 25 एकड़ में बनाया गया है। इसे शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें 12 टावर हैं, हर टावर 10 मंजिला है।और पढ़ें
एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में एक ही छत के नीचे कन्वेंशन सेंटर, कॉन्फ्रेंस फैसिलिटी, बोर्ड रूम, एग्जीबिशन सेंटर, ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नेशनल और इंटरनेशनल कॉर्पोरेट हाउस, पीएसयू, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स के लिए उचित कीमतों पर उपलब्ध होगा।और पढ़ें
शहरी पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन
इसके अलावा पीएम मोदी सरोजिनी नगर में एक और शहरी पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यहां जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर में 28 टावर शामिल हैं, जिनमें 2500 से ज्यादा रेसिडेंशियल यूनिट्स हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाएं हैं।और पढ़ें
अभिषेक बच्चन ने लाल आंखें दिखाकर उगला उजड़े परिवार का सच, ऐश्वर्या राय की पहनायी अंगूठी दिखाकर बोले 'सॉरी मैडम...'
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट का गेम चेंजर बना यह खिलाड़ी
IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, जान लें कारण
सचिन से लेकर गिल तक ये हैं क्रिकेट की दुनिया के टोटका 'किंग'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited