फुटपाथ पर सोना बेचने वाले ने संवार दी पीढ़ियां, छठी जनरेशन में बने अरबपति

भारत में कई पुरानी ज्वैलरी कंपनियां हैं। इनमें सबसे पुरानी ज्वैलरी कंपनियों में से एक है PNG Jewellers, जिसे पुरषोत्तम नारायण गाडगिल ज्वैलर्स भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 1832 में गणेश नारायण गाडगिल ने महाराष्ट्र के सांगली में की थी।

01 / 05
Share

गणेश नारायण गाडगिल

गणेश नारायण गाडगिल ने फुटपाथ पर सोने के आभूषण बेचने से कारोबार शुरू किया था। तब से अब तक इस ब्रांड को एक ही परिवार की 6 पीढ़ियां संभालती आ रही हैं।

02 / 05
Share

सौरभ गाडगिल

आज कंपनी के एमडी हैं सौरभ गाडगिल, जिन्हें अक्सर पिछले कुछ दशकों में कंपनी को तेज ग्रोथ देने का श्रेय दिया जाता है। वे 1998 से PNG Jewellers को संभाल रहे हैं। तब वे सिर्फ 21 साल के थे।

03 / 05
Share

राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी

सौरभ ही कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन के सूत्रधार रहे हैं। खास बात ये है कि सौरभ राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी भी रहे हैं। वे अब 47 वर्ष के हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सौरभ अपनी कारोबारी सफलता का श्रेय अपने स्ट्रेटेजिक माइंडेसट को देते हैं, जिसकी तुलना वे शतरंज के खेल से करते हैं।

04 / 05
Share

कामयाबी का एक बड़ा कारण बॉलीवुड

पीएनजी की कामयाबी का एक बड़ा कारण बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ पार्टनरशिप करना रहा है। माधुरी दीक्षित के साथ "टाइमलेस" ज्वैलरी कलेक्शन और सलमान खान की "बीइंग ह्यूमन" फाउंडेशन के साथ सहयोग ने पीएनजी को ज्यादा लोगों तक पहुँचाया है।

05 / 05
Share

सितंबर 2024 में IPO लाई

पीएनजी सितंबर 2024 में IPO लाई। ब्लूमबर्ग के अनुसार इसका फायदा ये हुआ कि पीएनजी के शेयर प्राइस जोरदार तेजी देखी गई, जिससे सौरभ गाडगिल की कुल नेटवर्थ लगभग 1 अरब डॉलर हो गई।