'ब्यूटी विद ब्रेन' हैं यस बैंक के फाउंडर की बेटी, 3 कंपनियों और 851 करोड़ रु की हैं मालकिन

यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की तीन बेटियां हैं। इनमें उनकी सबसे बड़ी बेटी हैं राखी कपूर टंडन। उन्हें 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहा जाता है, क्योंकि वे ग्लैमरस के साथ-साथ एजुकेटेड और सफल बिजनेसवुमन भी हैं। आइए जानते हैं उनके बिजनेस के बारे में।

शुरुआती शिक्षा मुंबई में हासिल की
01 / 05

शुरुआती शिक्षा मुंबई में हासिल की

राखी ने शुरुआती शिक्षा मुंबई में हासिल की। फिर वे अमेरिका चली गईं। वहां से उन्होंने व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी पेन्सिलवेनिया से MBA की डिग्री हासिल की।

इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में जॉब
02 / 05

इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में जॉब

MBA के बाद वे अमेरिका में ही इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में जॉब करने लगीं। राखी की शादी हो चुकी है। उनके पति हैं अल्केश टंडन, जो दुबई में कारोबार चलाते हैं।

राखी के बिजनेस
03 / 05

राखी के बिजनेस

राखी के बिजनेस की बात करें तो वे RAAS Affordable Housing Finance की फाउंडर और डायरेक्टर हैं, जो कि नेशनल हाउसिंग बैंक के पास रजिस्टर्ड एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है।

फाउंडर और सीईओ
04 / 05

फाउंडर और सीईओ

राखी रूरल एग्री वेंचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की भी फाउंडर और डायरेक्टर हैं। वे एआरटी कैपिटल की फाउंडर और सीईओ भी हैं। वे The Three Sisters की को-फाउंडर भी हैं।

4 23-12-24 2
05 / 05

4 23-12-24 2

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited