'ब्यूटी विद ब्रेन' हैं यस बैंक के फाउंडर की बेटी, 3 कंपनियों और 851 करोड़ रु की हैं मालकिन

यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की तीन बेटियां हैं। इनमें उनकी सबसे बड़ी बेटी हैं राखी कपूर टंडन। उन्हें 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहा जाता है, क्योंकि वे ग्लैमरस के साथ-साथ एजुकेटेड और सफल बिजनेसवुमन भी हैं। आइए जानते हैं उनके बिजनेस के बारे में।

01 / 05
Share

शुरुआती शिक्षा मुंबई में हासिल की

राखी ने शुरुआती शिक्षा मुंबई में हासिल की। फिर वे अमेरिका चली गईं। वहां से उन्होंने व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी पेन्सिलवेनिया से MBA की डिग्री हासिल की।

02 / 05
Share

इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में जॉब

MBA के बाद वे अमेरिका में ही इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में जॉब करने लगीं। राखी की शादी हो चुकी है। उनके पति हैं अल्केश टंडन, जो दुबई में कारोबार चलाते हैं।

03 / 05
Share

राखी के बिजनेस

राखी के बिजनेस की बात करें तो वे RAAS Affordable Housing Finance की फाउंडर और डायरेक्टर हैं, जो कि नेशनल हाउसिंग बैंक के पास रजिस्टर्ड एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है।

04 / 05
Share

फाउंडर और सीईओ

राखी रूरल एग्री वेंचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की भी फाउंडर और डायरेक्टर हैं। वे एआरटी कैपिटल की फाउंडर और सीईओ भी हैं। वे The Three Sisters की को-फाउंडर भी हैं।

05 / 05
Share

4 23-12-24 2