राकेश झुनझुनवाला के राइट हैंड ने खरीदा 123 करोड़ का घर, बाजार का है 'सिकंदर'

रेयर एंटरप्राइजेज एक प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टमेंट फर्म है, जिसके सीईओ उत्पल शेठ हैं। खास बात ये है कि उत्पल को भारत के सबसे सफल शेयर निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला का राइट हैंड माना जाता था। हाल ही में एक प्रॉपर्टी को खरीदने के कारण उत्पल चर्चा में हैं।

01 / 06
Share

​ओबेरॉय थ्री सिक्सटी वेस्ट​

उत्पल ने 123 करो़ड रु में एक अपार्टमेंट खरीदा है, जो कि वर्ली (मुंबई) के 'ओबेरॉय थ्री सिक्सटी वेस्ट' नाम की बिल्डिंग में मौजूद है।

02 / 06
Share

​कुल एरिया 15,795 वर्ग फीट​

उत्पल के नए अपार्टमेंट का कुल एरिया 15,795 वर्ग फीट है। इसमें 884 वर्ग फीट की एक बड़ी बालकनी भी शामिल है।

03 / 06
Share

​54वीं मंजिल पर अपार्टमेंट​

ये अपार्टमंट ओबेरॉय थ्री सिक्सटी वेस्ट की 54वीं मंजिल पर है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अपार्टमेंट के लिए 15 सितंबर को हुई।

04 / 06
Share

​7.40 करोड़ रु की स्टांप ड्यूटी ​

डील में 7.40 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है। रेयर एंटरप्राइजेज की शुरुआत झुनझुनवाला ने की थी, जहां उत्पल ने इंवेस्टमेंट मैनेजिंग और बिजनेस ग्रोथ को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

05 / 06
Share

​रेयर एंटरप्राइजेज की सफलता​

फाइनेंशियल मार्केट और इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में उत्पल की अच्छी जानकारी के चलते इंडस्ट्री में रेयर एंटरप्राइजेज को सफलता मिली।

06 / 06
Share

​इन कंपनियों में निवेश

ट्रेंडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार जिन कंपनियों में रेयर एंटरप्राइजेज ने निवेश किया हुआ है, उनमें एस्कॉर्ट्स कुबोटा, टाइटन, इंडियन होटल्स, टाटा मोटर्स और वीए टेक शामिल हैं।