मुकेश अंबानी का पहला बॉस कौन, जिनसे सीखी कामयाबी की क-ख-ग

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 8.56 लाख करोड़ रु है। नेटवर्थ के मामले में वे इस समय दुनिया के 15वें सबसे अमीर शख्स हैं। वे भारत में सबसे अमीर हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि उनका पहला बॉस कौन था। आइए हम बताते हैं।

01 / 05
Share

मुकेश अंबानी के पहले बॉस

मुकेश अंबानी और उनकी रिलायंस दुनिया भर में फेमस है, जिसकी शुरुआत उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने की थी। मगर धीरूभाई भी मुकेश के पहले बॉस नहीं थे।

02 / 05
Share

रसिकभाई मेसवानी

दरअसल रसिकभाई मेसवानी मुकेश अंबानी के पहले बॉस थे। धीरूभाई की बड़ी बहन त्रिलोचना बेन के बेटे थे रसिकभाई। उनके अंडर मुकेश अंबानी ने काम किया था।

03 / 05
Share

धीरूभाई अंबानी ने बताया

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार एक पुराने में इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने खुद बताया था कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने उनसे कहा था कि रसिकभाई उनके पहले बॉस होंगे।

04 / 05
Share

पॉलिएस्टर बिजनेस की जिम्मेदारी

तब रसिकभाई पर पॉलिएस्टर बिजनेस की जिम्मेदारी थी। उस समय ये एक नया कारोबार था। मुकेश अंबानी ने रसिकभाई के अंडर काम करते हुए पॉलिएस्टर बिजनेस से ही अपना करियर शुरू किया।

05 / 05
Share

रिलायंस के फाउंडिंग मेम्बर्स में से एक

इतना ही नहीं रिलायंस के फाउंडिंग मेम्बर्स में से एक रसिकभाई ही थे। माना जाता है कि रिलायंस की कामयाबी में उनका रोल काफी अहम रहा।