मुकेश अंबानी का पहला बॉस कौन, जिनसे सीखी कामयाबी की क-ख-ग
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 8.56 लाख करोड़ रु है। नेटवर्थ के मामले में वे इस समय दुनिया के 15वें सबसे अमीर शख्स हैं। वे भारत में सबसे अमीर हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि उनका पहला बॉस कौन था। आइए हम बताते हैं।
मुकेश अंबानी के पहले बॉस
मुकेश अंबानी और उनकी रिलायंस दुनिया भर में फेमस है, जिसकी शुरुआत उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने की थी। मगर धीरूभाई भी मुकेश के पहले बॉस नहीं थे।
रसिकभाई मेसवानी
दरअसल रसिकभाई मेसवानी मुकेश अंबानी के पहले बॉस थे। धीरूभाई की बड़ी बहन त्रिलोचना बेन के बेटे थे रसिकभाई। उनके अंडर मुकेश अंबानी ने काम किया था।
धीरूभाई अंबानी ने बताया
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार एक पुराने में इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने खुद बताया था कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने उनसे कहा था कि रसिकभाई उनके पहले बॉस होंगे।
पॉलिएस्टर बिजनेस की जिम्मेदारी
तब रसिकभाई पर पॉलिएस्टर बिजनेस की जिम्मेदारी थी। उस समय ये एक नया कारोबार था। मुकेश अंबानी ने रसिकभाई के अंडर काम करते हुए पॉलिएस्टर बिजनेस से ही अपना करियर शुरू किया।
रिलायंस के फाउंडिंग मेम्बर्स में से एक
इतना ही नहीं रिलायंस के फाउंडिंग मेम्बर्स में से एक रसिकभाई ही थे। माना जाता है कि रिलायंस की कामयाबी में उनका रोल काफी अहम रहा।
Top 7 TV Gossips: दृष्टि धामी ने दुनिया को दिखाई बेटी की पहली झलक, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने फिर कटवाए बाल
लखनऊ की फेमस डिश कौन सी हैं, 8 जायके सबकी जुबां पर
ऐस्टेट या इंडिका नहीं.. ये थी पहली TATA कार, 40 के दशक में थी सेना की शान
PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत के 5 हीरो
कब और कहां होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन, हो गया बड़ा खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited