ये हैं रतन टाटा के 2 भाई, एक बेहद सिंपल दूसरे विदेश में बैठे

रतन टाटा के दो भाई हैं - नोएल टाटा और जिमी टाटा। इनमें एक भाई ने तो भारत ही छोड़ दिया, जबकि दूसरे भाई बेहद सादगी वाला जीवन जीते हैं। हालांकि दोनों ही भाइयों का टाटा ग्रुप की ग्रोथ में अहम योगदान रहा है। आज हम आपको यहां रतन टाटा के इन दोनों ही भाइयों के बारे में बताएंगे।

नवल टाटा के बेटे
01 / 05

​नवल टाटा के बेटे ​

नोएल और रतन दोनों नवल टाटा के बेटे हैं। मगर उनकी मां अलग हैं। रतन के सगे भाई हैं जिमी टाटा। इनकी मां हैं सूनी कमिश्नरी। वहीं नोएल, नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन डुनॉयर के बेटे हैं।

आयरलैंड के नागरिक
02 / 05

​आयरलैंड के नागरिक​

नोएल आयरलैंड के नागरिक हैं। मगर वे टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent), टाटा इन्वेस्टमेंट (Tata Investment) और टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन और टाइटन और टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन हैं।

टाटा इंटरनेशनल से करियर शुरू
03 / 05

​टाटा इंटरनेशनल से करियर शुरू​

टाटा इंटरनेशनल से करियर शुरू करने वाले नोएल जून 1999 में ट्रेंट के एमडी बने। उन्होंने ससेक्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और फ्रांस के इनसीड बिजनेस स्कूल से इंटरनेशनल एग्जेक्यूटिव प्रोग्राम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार नोएल की नेटवर्थ 12339 करोड़ रु है।

जिमी टाटा
04 / 05

​जिमी टाटा​

वहीं जिमी टाटा मुंबई के कोलाबा में एक 2BHK फ्लैट में रहते हैं। उनके पास मोबाइल तक नहीं है। भारत के टॉप अमीर परिवारों में से एक का हिस्सा होने के बावजूद वे लो-प्रोफाइल लाइफ जीते हैं।

कई कंपनियों में शेयरधारक
05 / 05

​कई कंपनियों में शेयरधारक​

जिमी टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में शेयरधारक हैं। इनमें टाटा संस, टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा पावर, इंडियन होटल्स और टाटा केमिकल्स शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited