रतन टाटा दे गए हैं हर वर्ग को सीख, उनके मोटिवेशनल कोट्स जीवन को देंगे नई दिशा

Ratan Tata Quotes In Hindi: उद्योग जगत के दिग्गज रतन नवल टाटा का बुधवार रात 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 6 महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में टाटा की 30 से अधिक कंपनियां उनकी देखरेख पर चलती थी। इतने बड़े साम्राज्य को संभालने के बाद उनका नाम कभी भी अरबपतियों की किसी लिस्ट में नहीं आया। यहां हम आपको रतन टाटा के टॉप 20 कोट्स बता रहे जो हर पीढ़ी को हमेशा मोटिवेट करती रहेगी।

रिस्क ना लेना सबसे बड़ा रिस्क
01 / 05

रिस्क ना लेना सबसे बड़ा रिस्क

'सबसे बड़ा जोखिम, जोखिम नहीं उठाना है'

लंबी दूरी जाना चाहते हैं तो साथ-साथ चलें
02 / 05

लंबी दूरी जाना चाहते हैं, तो साथ-साथ चलें

'अगर आप तेज चलना चाहते हैं, तो अकेले चलें। लेकिन अगर आप लंबी दूरी जाना चाहते हैं, तो साथ-साथ चलें।'

लोग आप पर जो पत्थर फेंकते हैं उसका क्या करें
03 / 05

लोग आप पर जो पत्थर फेंकते हैं उसका क्या करें

'लोग आप पर जो पत्थर फेंकते हैं, उन्हें लीजिए और उनका उपयोग मॉन्यूमेंट बनाने के लिए कीजिए।'

निर्णय लो फिर सही साबित करो
04 / 05

निर्णय लो फिर सही साबित करो

'मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं रखता। मैं निर्णय लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित करता हूं।'

चुनौतियों का सामना करें
05 / 05

चुनौतियों का सामना करें

धैर्य और दृढ़ता से चुनौतियों का सामना करें क्योंकि वे सफलता की आधारशिला हैं।'

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited