पाकिस्तान में कितना है 1 KG सोनपापड़ी, रसगुल्ले और गुलाब जामुन का रेट, भारत से सस्ता या महंगा
भारत में त्योहारों, शादी और पार्टियों के मौके पर जमकर मिठाई का आदान-प्रदान होता है। आम तौर पर जो मिठाइयां ली-दी जाती हैं उनमें रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन शामिल हैं। दिवाली के मौके पर सोनपापड़ी तो खास तौर पर चर्चा में रहती है।
रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन
मगर पाकिस्तान में रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन का रेट कितना है? ये शायद आपको मालूम नहीं होगा। यहां हम भारत और पाकिस्तान में इन मिठाइयों के रेट की तुलना करेंगे।
सफेद रसगुल्ले का रेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रेड एंड बेयंड पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान में 1 KG सफेद रसगुल्ले का रेट 1195 पाकिस्तानी रु (PKR) है। PKR भारतीय रु से कमजोर है।
भारतीय करेंसी में कितने
1 भारतीय रु 3.29 PKR के बराबर है। ऐसे में 1195 PKR भारतीय करेंसी में करीब 362 रु बनते हैं। वहीं भारत में 1 किलो सफेद रसगुल्ले का रेट 250 रु है।
गुलाब जामुन का रेट
पाकिस्तान में 1 KG गुलाब जामुन का रेट 1600 PKR है, जो कि भारतीय करेंसी में 484 रु बनेंगे। हल्दीराम की 1 KG गुलाब जामुन का रेट 225 रु और एमटीआर ब्रांड की गुलाब जामुन का रेट 270 रु प्रति किलो है।
सोनपापड़ी का रेट
बात करें सोनपापड़ी की तो इसका रेट पाकिस्तान में 1680 PKR प्रति किलो है, जो भारतीय करेंसी में 508 रु बनेंगे। वहीं अलग-अलग ब्रांड की सोनपापड़ी का रेट भारत में 280 रु से 350 रु तक है।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited