पाकिस्तान में कितना है 1 KG सोनपापड़ी, रसगुल्ले और गुलाब जामुन का रेट, भारत से सस्ता या महंगा
भारत में त्योहारों, शादी और पार्टियों के मौके पर जमकर मिठाई का आदान-प्रदान होता है। आम तौर पर जो मिठाइयां ली-दी जाती हैं उनमें रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन शामिल हैं। दिवाली के मौके पर सोनपापड़ी तो खास तौर पर चर्चा में रहती है।
रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन
मगर पाकिस्तान में रसगुल्ले, सोनपापड़ी और गुलाब जामुन का रेट कितना है? ये शायद आपको मालूम नहीं होगा। यहां हम भारत और पाकिस्तान में इन मिठाइयों के रेट की तुलना करेंगे।
सफेद रसगुल्ले का रेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रेड एंड बेयंड पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान में 1 KG सफेद रसगुल्ले का रेट 1195 पाकिस्तानी रु (PKR) है। PKR भारतीय रु से कमजोर है।
भारतीय करेंसी में कितने
1 भारतीय रु 3.29 PKR के बराबर है। ऐसे में 1195 PKR भारतीय करेंसी में करीब 362 रु बनते हैं। वहीं भारत में 1 किलो सफेद रसगुल्ले का रेट 250 रु है।
गुलाब जामुन का रेट
पाकिस्तान में 1 KG गुलाब जामुन का रेट 1600 PKR है, जो कि भारतीय करेंसी में 484 रु बनेंगे। हल्दीराम की 1 KG गुलाब जामुन का रेट 225 रु और एमटीआर ब्रांड की गुलाब जामुन का रेट 270 रु प्रति किलो है।
सोनपापड़ी का रेट
बात करें सोनपापड़ी की तो इसका रेट पाकिस्तान में 1680 PKR प्रति किलो है, जो भारतीय करेंसी में 508 रु बनेंगे। वहीं अलग-अलग ब्रांड की सोनपापड़ी का रेट भारत में 280 रु से 350 रु तक है।
अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह से चर्चा में नाम, जानिए किताब में क्या लिखा था ऐश्वर्या राय के उस खास दोस्त ने
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
खिलौने की गुड़िया बराबर है दुनिया की सबसे छोटी महिला की हाइट.. तो इतने फीट लंबी हैं दुनिया की Tallest Women, अंतर देख चकरा जाएगा सिर
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताया स्किन के लिए वरदान, बुढ़ापे में भी बनाए रखता है चेहरे 30 जैसा ग्लो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited