हरियाली से भरपूर है अश्विन का आशियाना, 9 करोड़ के घर में ये जगह दिल के करीब

रविचंद्रन अश्विन भारत के टॉप स्पिन गेंदबाजों में शामिल हैं। कमाल की गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन कई तरीकों से कमाई भी करते हैं। उनकी आईपीएल की सैलरी 5 करोड़ है, जबकि वे कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं। इनमें बॉम्बे शेविंग कंपनी, मन्ना फ्रैंक्स, एरिस्टोक्रेट्स बैग्स, क्रैकर, मूव और स्पेक्समेकर्स शामिल हैं।

01 / 05
Share

​चेन्नई में मौजूद घर​

अश्विन का चेन्नई में मौजूद घर भी बेहद शानदार है। न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार अश्विन के घर की कीमत 9 करोड़ रु है।

02 / 05
Share

​हरा-भरा लॉन​

अश्विन के घर में एंट्री करते ही एक बड़ा हरा-भरा लॉन और खूबसूरत सैंक्चुअरी है। घर का लिविंग एरिया भी काफी बड़ा है।

03 / 05
Share

​पत्नी हैं डिजाइनर ​

यहां क्लासिक डाइनिंग टेबल, प्राचीन आर्टपीस और पेंटिंग हैं। अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन एक डिजाइनर हैं, जिन्होंने घर में मौजूद होम ऑफिस को डिजाइन किया है।

04 / 05
Share

​घर में एक जिम​

अश्विन के घर में एक जिम भी है। साथ ही एक जगह पर उनकी सारी ट्रॉफी और मेडल्स हैं। उनका ये घर चेन्नई के पश्चिमी माम्बलम में है।

05 / 05
Share

​पश्चिमी माम्बलम में प्रॉपर्टी का रेट​

99एकड़ के अनुसार पश्चिमी माम्बलम में प्रॉपर्टी का रेट प्रति वर्ग फुट 12466 रु है। यहां 3 बीएचके फ्लैट ही 2-3 करोड़ रु की रेंज में मिल रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज

Urmila Matondkar ने 10 साल छोटे पति से तलाक लेने का किया फैसला, 8 साल की शादी को करेगी खत्म!

Kangana Ranaut: 'तीनों कृषि कानून वापस लाए जाने चाहिए...', बोलीं कंगना रनौत, कांग्रेस ने किया पलटवार-Video

Happy Jitiya Vrat 2024, Shayari in Hindi: इन 10 बेस्ट शायरियों से दें सगे संबंधियों को जितिया व्रत की बधाई, देखें जीवित्पुत्रिका व्रत के शुभकामना संदेश और शायरी इन हिंदी

Jitiya Vrat Wishes in Maithili: भगवान जीतमहान की बरसेगी कृपा, मैथिली भाषा में दें जितिया व्रत की शुभकामनाएं, यहां देखें जीवित्पुत्रिका पाबैन के शुभकामना संदेश मैथिली में

Happy Jitiya Vrat 2024, Wishes Quotes in Hindi: जुग-जुग जिया तू ललनवा... अपनों को भेजें जितिया व्रत के यहां दिए शुभकामना संदेश, देखें हिंदी विशेज, कोट्स