होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अमीरों की तरह करें शॉपिंग, महंगी चीजें खरीदकर उन्हीं से बनते हैं धन्नासेठ

आप जब जरूरत पड़ती होगी तो कुछ सामान खरीदते होंगे। शॉपिंग पर भी जेब के अनुसार बहुत सोच समझकर कपड़े-जूते खरीदते होंगे। मगर क्या आपने कभी सोचा कि बहुत अमीर लोग शॉपिंग के दौरान क्या खरीदते हैं? आइए जानते हैं।

घड़ी और ज्वैलरी खरीदना ज्यादा पसंद घड़ी और ज्वैलरी खरीदना ज्यादा पसंद
01 / 06
Share

​घड़ी और ज्‍वैलरी खरीदना ज्यादा पसंद​

नाइट फ्रैंक लग्‍जरी इंवेसटमेंट (2023) की रिपोर्ट के अनुसार बहुत अमीर लोग (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्‍स) आर्टवर्क, घड़ी और ज्‍वैलरी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।

आर्टवर्क टॉप पर रहते हैं आर्टवर्क टॉप पर रहते हैं
02 / 06
Share

​आर्टवर्क टॉप पर रहते हैं​

खास बात ये है कि ऐसे लोग स्पेशल शॉपिंग के समय निवेश को ध्यान में रखकर खरीदारी करते हैं। यानी वे कुछ ऐसा खरीदते हैं जिसकी वैल्यू समय के साथ बढ़े। इनमें आर्टवर्क टॉप पर रहते हैं।

03 / 06
Share

​घड़ी और ज्‍वैलरी की कीमत बढ़ी​

रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 53% अमीरों ने सबसे ज्‍यादा खर्च घड़ी, ज्‍वैलरी और हैंडबैग्‍स पर किया। अमीर ऐसी चीजें खरीदते हैं, जिससे इनकी कीमतें बढ़ती हैं। आर्टवर्क की औसत कीमत 30% और घड़ी और ज्‍वैलरी की कीमत 10% तक बढ़ी है।

04 / 06
Share

​पैशन इंवेस्‍टमेंट पर फोकस ​

यानी अल्‍ट्रा रिच लोग शॉपिंग के दौरान पैशन इंवेस्‍टमेंट पर फोकस करते हैं। इसका मतलब है कि वे ऐसी चीजों को जमा करते हैं, जो उनके शौक पूरे करती है और मुनाफा भी कराती है।

05 / 06
Share

​भारत में ट्रेंड शुरू​

भारत भी इस मामले में पीछे नहीं रह गया है। भारत में भी लोग निवेश से प्रेरित होकर शॉपिंग करते हैं।

06 / 06
Share

किस चीज पर उड़ाया पैसा

रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारतीयों ने आर्टवर्क, घड़ी और लग्‍जरी हैंडबैग्‍स पर काफी पैसा खर्च किया।