कौन हैं पाकिस्तान की 'ईशा अंबानी', दान कर दिए 1230000000 रु, पिता के पास दौलत का भंडार

8.84 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के हाथ में रिलायंस रिटेल की कमान है। वहीं पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स हैं शाहिद खान। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ (भारतीय करेंसी में) 1.12 लाख करोड़ रु है। उनकी बेटी शन्ना खान हैं।

शन्ना खान
01 / 05

शन्ना खान

शन्ना खान अमेरिका के इलिनोइस में अपने भाई टोनी के साथ पली बढ़ी हैं। उनकी इमेज एक उद्यमी के अलावा परोपकारी (दान करने वाले) के रूप में भी बनी हुई है।

पब्लिक सर्विस पर्सन
02 / 05

पब्लिक सर्विस पर्सन

शन्ना एक राजनेता के लिए जिला सहायक के रूप में काम करने के साथ ही यूनाइटेड मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर भी हैं। यानी उनकी छवि बिजनेसवुमन और पब्लिक सर्विस पर्सन दोनों रूप में बनी हुई है।

शन्ना की नेटवर्थ
03 / 05

शन्ना की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार शन्ना की नेटवर्थ करीब 168 करोड़ रु है। अपने पिता की जैगुआर्स फाउंडेशन के जरिए शन्ना युवाओं और उनके परिवारों की मदद करती हैं।

123 करोड़ रुपये का दान
04 / 05

123 करोड़ रुपये का दान

पिछले साल उनका परिवार यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस वेटरनरी टीचिंग हॉस्पिटल को 123 करोड़ रुपये का दान देकर सुर्खियों में आ गया था।

कौन हैं पति
05 / 05

कौन हैं पति

शन्ना के पति जस्टिन मैककेब हैं, जो एक कंसल्टेंसी फर्म वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स के एमडी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited