कौन हैं पाकिस्तान की 'ईशा अंबानी', दान कर दिए 1230000000 रु, पिता के पास दौलत का भंडार

8.84 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के हाथ में रिलायंस रिटेल की कमान है। वहीं पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स हैं शाहिद खान। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ (भारतीय करेंसी में) 1.12 लाख करोड़ रु है। उनकी बेटी शन्ना खान हैं।

01 / 05
Share

शन्ना खान

शन्ना खान अमेरिका के इलिनोइस में अपने भाई टोनी के साथ पली बढ़ी हैं। उनकी इमेज एक उद्यमी के अलावा परोपकारी (दान करने वाले) के रूप में भी बनी हुई है।

02 / 05
Share

पब्लिक सर्विस पर्सन

शन्ना एक राजनेता के लिए जिला सहायक के रूप में काम करने के साथ ही यूनाइटेड मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर भी हैं। यानी उनकी छवि बिजनेसवुमन और पब्लिक सर्विस पर्सन दोनों रूप में बनी हुई है।

03 / 05
Share

शन्ना की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार शन्ना की नेटवर्थ करीब 168 करोड़ रु है। अपने पिता की जैगुआर्स फाउंडेशन के जरिए शन्ना युवाओं और उनके परिवारों की मदद करती हैं।

04 / 05
Share

123 करोड़ रुपये का दान

पिछले साल उनका परिवार यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस वेटरनरी टीचिंग हॉस्पिटल को 123 करोड़ रुपये का दान देकर सुर्खियों में आ गया था।

05 / 05
Share

4 2-11-24 2