ये है इजराइल का सबसे अमीर शख्स, जानें अंबानी के मुकाबले कितनी हैसियत

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार इजराइल के सबसे अमीर शख्स Idan Ofer हैं। ओफर की नेटवर्थ 1.71 लाख करोड़ रु है और वे दुनिया के 101वें सबसे अमीर शख्स हैं, जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 9.73 लाख करोड़ रु है और वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ओफर इजराइल के दिग्गज शिपिंग कारोबारी सैमी ओफर के दो बेटों में से एक हैं, जिनकी 2011 में मृत्यु हो गई थी और जो कभी इजरायल के सबसे अमीर व्यक्ति थे।

किस कंपनी के हैं मालिक
01 / 06

किस कंपनी के हैं मालिक​

ओफर एक ऐसी कंपनी के मालिक हैं जो 210 बल्क, कंटेनर और कच्चे तेल के जहाजों का बेड़ा ऑपरेट करती है। वे Quantum Pacific Group के फाउंडर हैं, जो एक इंवेस्टमेंट फंड है।

इजराइल कॉर्प में 51 के हिस्सेदार
02 / 06

​इजराइल कॉर्प में 51% के हिस्सेदार ​

वे रसायन, एनर्जी और शिपिंग ग्रुप इजराइल कॉर्प में 51% के हिस्सेदार हैं। इजराइल कॉर्प ने 2015 में अपनी बिजली, ट्रांसपोर्टेशन और शिपिंग यूनिट्स को केनॉन होल्डिंग्स नाम से एक लिस्टेड फर्म में अलग कर दिया था, जिसके ओफर एक हिस्सेदार हैं।

 एटलेटिको डी मैड्रिड में 32 हिस्सेदारी
03 / 06

​ एटलेटिको डी मैड्रिड में 32% हिस्सेदारी​

ओफर के पास स्पेनिश फुटबॉल टीम एटलेटिको डी मैड्रिड में 32% हिस्सेदारी है, साथ ही पुर्तगाली फुटबॉल क्लब FC फुमालिकाओ में 85% हिस्सेदारी है।

संपत्ति विरासत में मिली
04 / 06

​संपत्ति विरासत में मिली ​

वह इजराइली होल्डिंग कंपनी लिनाव होल्डिंग्स और नीदरलैंड की एन्सोनिया होल्डिंग्स के मालिक भी हैं। ओफर को पिता की मृत्यु के बाद उनकी आधी संपत्ति विरासत में मिली थी।

दान भी करते हैं
05 / 06

​दान भी करते हैं​

ओफर दान करने के लिए भी जाने जाते हैं। 2013 में ओफर ने इदान एंड बतिया ओफर फाउंडेशन के जरिए अपने लंदन बिजनेस स्कूल को 2.5 करोड़ पाउंड (आज के हिसाब से 233 करोड़ रु) का दान दिया।

इजराइली नेशनल लाइब्रेरी
06 / 06

​इजराइली नेशनल लाइब्रेरी​

अपने फाउंडेशन के जरिए ओफर ने 2021 में इजराइली नेशनल लाइब्रेरी को 15 मिलियन डॉलर (आज के हिसाब से 125 करोड़ रु) का दान दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited