250 रु से बना लिए 12000 करोड़ रु, आरके सिन्‍हा ने ऐसे बिखेरा जलवा

RK Sinha Success Story: बिहार के पटना में मिडिल क्‍लास में पैदा हुए रविंद्र किशोर सिन्‍हा (आरके सिन्‍हा) ने दो कमरे में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (SIS) की शुरुआत की। अब 1 लाख रुपए के टर्नओवर से उनका नेटवर्थ 8300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं इनका कारोबार भारत से ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गया है।

01 / 07
Share

SIS कंपनी की स्थापना

रविंद्र किशोर सिन्‍हा (आरके सिन्‍हा) ने 1974 में पटना में दो कमरे के गैराज में 250 रुपये से सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (SIS) की शुरुआत की। पहले साल में ही कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 250-300 तक पहुंच गई और टर्नओवर 1 लाख रुपये पार कर गया।

02 / 07
Share

कंपनी का अंतरराष्ट्रीय विस्तार

SIS अब भारत के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया समेत कई देशों में कार्यरत है। कंपनी ने स्पेन की प्रोसेगुर के साथ कैश लॉजिस्टिक्स सर्विस में भी साझेदारी की है

03 / 07
Share

सबसे ज्यादा रेवेन्‍यू ऑस्‍ट्रेलिया से

आरके सिन्‍हा की कंपनी को सबसे ज्‍यादा रेवेन्‍यू ऑस्‍ट्रेलिया से प्राप्त होता है।

04 / 07
Share

कंपनी के कर्मचारियों की संख्या और वित्तीय स्थिति

वर्तमान में SIS के पास 284,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्‍यू 12,261 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। SIS कंपनी को एशिया प्रशांत सेक्‍टर में मैनपावर सिक्‍योरिटी बिजनेस में लीडर्स के तौर पर मान्‍यता मिली हुई है, जिसमें 36000 से ज्‍यादा स्‍थायी कर्मचारी और 3000 कॉर्पोरेट कस्‍टमर्स हैं।

05 / 07
Share

आरके सिन्‍हा की नेटवर्थ

फोर्ब्स के मुताबिक आरके सिन्‍हा की नेटवर्थ 8300 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) के करीब है

06 / 07
Share

राजनीतिक करियर और समाज में योगदान

आरके सिन्‍हा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्थापक सदस्यों में से हैं और वे राज्‍यसभा के सांसद भी रह चुके हैं।

07 / 07
Share

प्रारंभिक जीवन और पेशेवर यात्रा

पटना के मिडिल क्लास परिवार में जन्मे आरके सिन्‍हा ने पत्रकारिता से शुरुआत की थी, लेकिन 1973 के जेपी आंदोलन के बाद नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने सिक्‍योरिटी कंपनी की स्थापना की।