Rule Changes from 1 July: Sim कार्ड पोर्ट रूल से लेकर LPG की कीमत तक, आज से हुए आपके काम के ये 6 बड़े बदलाव
नया महीना यानी जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। वहीं अब आप फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं कर पाएंगे।
सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर 7 दिनों का इंतजार
इसके अलावा सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए 7 दिनों का इंतजार करना होगा। पहले ये तुरंत मिल जाती थी। आज से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां भी महंगी हो गईं। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की कीमतें 1,500 रुपए तक बढ़ा दी है।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपए हुआ सस्ता
उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। सोमवार को देश के प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 31 रुपये की कटौती की गई है। महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती करने का फैसला किया। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 31 रुपए तक सस्ता हो गया है।
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 जुलाई 2024 से कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स पर क्रेड, फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।
इतनी महंगी हुईं हीरो की गाड़ियां
आज से 1,500 रुपए तक महंगी हुईं हीरो की गाड़ियांआज से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों को 1,500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कमोडिटी प्राइस में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे पहले कंपनी ने 3 जून 2023 को स्कूटर और बाइक के कुछ मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5% तक बढ़ाई थी।
Sim कार्ड पोर्ट रूल
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए ट्राई की तरफ से नया नियम को लागू किया गया है। इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन New Rule के मुताबिक, अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है और यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा।
टाटा मोटर्स की गाड़ियां महंगी
आज टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी 2% तक महंगी हो गई हैं। अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार बढ़ोतरी अलग-अलग है। कंपनी ने बताया कि लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। टाटा ने 19 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी।
वोडाफोन, जियो और एयरटेल के रिचार्ज महंगे होंगे
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने का ऐलान किया है। जियो, एयरटेल के प्लान 3 जुलाई से महंगे होंगे जबकि वोडाफोन के नए प्लान 4 जुलाई से लागू होंगे। जियो ने अपने बेसिक प्लान की कीमत 155 रुपए से बढ़ाकर 189 रुपए कर दी है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited