सत्या नडेला को 63 फीसदी हाइक के साथ मिले 665 करोड़ रुपए, तब भी रह गए सुंदर पिचाई से इतने पीछे

Satya Nadella salary: दुनिया की तीसरी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैदराबाद में जन्मे सत्य नडेला की सैलरी में 63% इजाफा किया गया है। सत्या नडेला ने 1992 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन की थी। 2014 में उन्हें कंपनी का CEO बनाया गया।वित्त वर्ष 2024 के लिए 63% बढ़ाकर 79.1 मिलियन डॉलर (करीब 665 करोड़ रुपए) कर दिया गया है। वित्त वर्ष 2023 में नडेला की सैलरी 48.5 मिलियन डॉलर (मौजूदा वैल्यू करीब 408 करोड़ रुपए) थी।

मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक वाली कंपनियां
01 / 05

मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक वाली कंपनियां

दुनिया में केवल तीन कंपनियां हैं जिनका मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है। माइक्रोसॉफ्ट के अलावा ऐपल और एनवीडिया इस एलीट लिस्ट में शामिल हैं। नडेला को इसका नाम देते हुए कंपनी ने उनकी सैलरी में भारी बढ़ोतरी की है।

नडेला को मिलने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी सैलरी
02 / 05

नडेला को मिलने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी सैलरी

कंपनी जॉइन करने के बाद नडेला को मिलने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी सैलरी है। इससे पहले 2014 में उन्हें 84 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली थी। कंपनी ने यह फैसला स्टॉक अवॉर्ड बढ़ने के कारण लिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ग्रोथ और ओपन AI में इन्वेस्टमेंट से कंपनी की मार्केट पोजिशन मजबूत हुई है।

कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ी
03 / 05

कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ी

इस दौरान कंपनी की वैल्यूएशन 31.2% बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर (252 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा हो गई। इससे सत्या नडेला की स्टॉक-बेस्ड इनकम पिछले साल के 39 मिलियन डॉलर (328 करोड़ रुपए) से बढ़कर 71 मिलियन डॉलर (597 करोड़ रुपए) हो गई है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले CEO में एपल के टिम कुक
04 / 05

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले CEO में एपल के टिम कुक

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले CEO में एपल के टिम कुक हैं, इन्हें 2023 में 63.2 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली थी। वहीं, एनवीडिया के CEO के वित्त वर्ष 2024 में 31.2 मिलियन डॉलरी की सैलरी मिली थी।

सुंदर पिचाई की सैलरी से कितने पीछे सत्या नडेला
05 / 05

सुंदर पिचाई की सैलरी से कितने पीछे सत्या नडेला

हालांकि सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले भारतीय मूल के सीईओ की लिस्ट में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई सबसे आगे हैं। अल्फाबेट का मार्केट कैप करीब दो ट्रिलियन डॉलर है और यह दुनिया की चौथी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है। पिचाई को 2022 में 22.59 करोड़ डॉलर का पैकेज मिला था जो भारतीय करेंसी में 1,900 करोड़ रुपये बैठता है। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited