गौरी संग यहां कॉफी पीते थे SRK, सबसे सस्ती चीज 50 रु की, 72 साल पुराने कैफे पर मल्लिका भी फिदा

शाहरुख खान अकसर शादी से पहले गौरी खान को दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक कैफे में कॉफी पिलाने ले जाते थे। ये है Depaul's कैफे। Depaul's 7 दशकों से भी ज्यादा पुराना है। ये दिल्ली के सबसे पुराने कोल्ड कॉफी आउटलेट में से एक है।

01 / 05
Share

1952 में शुरुआत

इस कैफे की कोल्ड कॉफी 200 मिली लीटर की छोटी, कस्टमाइज़्ड बोतलों में पैक होती है। धर्मपाल कठपालिया ने 1952 में Depaul's की शुरुआत की थी।

02 / 05
Share

परिवार ने किया विरोध

Depaul's नाम कठपालिया के नाम का यूनीक वर्जन है। कठपालिया का परिवार उनके अपना बिजनेस शुरू करने के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने आगे बढ़कर जनपथ पर एक जनरल स्टोर और स्नैक काउंटर खोला। तब जनपथ को क्वींसवे के नाम से जाना जाता था।

03 / 05
Share

नसीरुद्दीन शाह और मल्लिका शेरावत

Depaul's युवाओं के लिए दोस्तों से मिलने और कोल्ड कॉफी, सैंडविच, बर्गर और पैटीज़ का स्वाद लेने के लिए एक लोकप्रिय जगह बन गया। शाहरुख और गौरी के अलावा नसीरुद्दीन शाह और मल्लिका शेरावत जैसी मशहूर हस्तियों ने भी इस कैफे की कोल्ड कॉफी का आनंद लिया है।

04 / 05
Share

सबसे महंगी जगहों में से एक

जनपथ मार्केट अंग्रेजों द्वारा बनाए गए सबसे फैशनेबल और हाई-एंड कमर्शियल एरिया में से एक थी। एक तरफ कनॉट प्लेस और दूसरी तरफ इंडिया गेट के चलते क्वीन्सवे (जो अब जनपथ है) दुकान किराए पर लेने के लिए सबसे महंगी जगहों में से एक था।

05 / 05
Share

हॉट कॉफी (रेगुलर) का रेट 50 रु

जोमैटो के अनुसार यहां हॉट कॉफी (रेगुलर) का रेट 50 रु है। जबकि कोल्ड कॉफी (रेगुलर) और कोल्ड कॉफी शुगर फ्री का रेट 70 रु है। इस कैफे में मिल्क शेक, फ्रूट शेक, आइस टी और सीजनल ड्रिंक भी मिलती हैं।