गौरी संग यहां कॉफी पीते थे SRK, सबसे सस्ती चीज 50 रु की, 72 साल पुराने कैफे पर मल्लिका भी फिदा
शाहरुख खान अकसर शादी से पहले गौरी खान को दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक कैफे में कॉफी पिलाने ले जाते थे। ये है Depaul's कैफे। Depaul's 7 दशकों से भी ज्यादा पुराना है। ये दिल्ली के सबसे पुराने कोल्ड कॉफी आउटलेट में से एक है।
1952 में शुरुआत
इस कैफे की कोल्ड कॉफी 200 मिली लीटर की छोटी, कस्टमाइज़्ड बोतलों में पैक होती है। धर्मपाल कठपालिया ने 1952 में Depaul's की शुरुआत की थी।
परिवार ने किया विरोध
Depaul's नाम कठपालिया के नाम का यूनीक वर्जन है। कठपालिया का परिवार उनके अपना बिजनेस शुरू करने के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने आगे बढ़कर जनपथ पर एक जनरल स्टोर और स्नैक काउंटर खोला। तब जनपथ को क्वींसवे के नाम से जाना जाता था।
नसीरुद्दीन शाह और मल्लिका शेरावत
Depaul's युवाओं के लिए दोस्तों से मिलने और कोल्ड कॉफी, सैंडविच, बर्गर और पैटीज़ का स्वाद लेने के लिए एक लोकप्रिय जगह बन गया। शाहरुख और गौरी के अलावा नसीरुद्दीन शाह और मल्लिका शेरावत जैसी मशहूर हस्तियों ने भी इस कैफे की कोल्ड कॉफी का आनंद लिया है।
सबसे महंगी जगहों में से एक
जनपथ मार्केट अंग्रेजों द्वारा बनाए गए सबसे फैशनेबल और हाई-एंड कमर्शियल एरिया में से एक थी। एक तरफ कनॉट प्लेस और दूसरी तरफ इंडिया गेट के चलते क्वीन्सवे (जो अब जनपथ है) दुकान किराए पर लेने के लिए सबसे महंगी जगहों में से एक था।
हॉट कॉफी (रेगुलर) का रेट 50 रु
जोमैटो के अनुसार यहां हॉट कॉफी (रेगुलर) का रेट 50 रु है। जबकि कोल्ड कॉफी (रेगुलर) और कोल्ड कॉफी शुगर फ्री का रेट 70 रु है। इस कैफे में मिल्क शेक, फ्रूट शेक, आइस टी और सीजनल ड्रिंक भी मिलती हैं।
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
विश्व में कुल 7 महाद्वीप, जानें किसमें कितने देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited