रईसी में दुनिया में दूसरे नंबर पर, लेकिन इस देश में नहीं है एक भी खेत, कैसे चलता है 'दाना-पानी'

सिंगापुर दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल है। सिंगापुर प्रति व्यक्ति आय (GDP Per Capita) के लिहाज से दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यहां प्रति व्यक्ति आय 1.25 करोड़ रु है। मगर फिर भी सिंगापुर में एक भी खेत नहीं है। जी हां, इसीलिए ये देश खाने की चीजें आयात करता है।

एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था
01 / 05

एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था

सिंगापुर एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है, जबकि दुनिया में इसका नंबर 9वां है। फिर भी सिंगापुर में खेती नहीं होती है।

विदेशी निवेश
02 / 05

विदेशी निवेश

असल में सिंगापुर की कंपनियां विदेशी निवेश के लिए फेमस हैं। वे अन्य देशों में निवेश करती हैं। यहां के लोग खेती-किसानी से बिलकुल अलग हैं।

पानी का भी आयात
03 / 05

पानी का भी आयात

खेती न होने के चलते सिंगापुर दुध, फल और सब्जियां आयात करता है। सिंगापुर को ये चीजें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिलती हैं। बता दें कि सिंगापुर पानी भी आयात करता है। इसे मलेशिया से पानी मिलता है।

3 16-11-24 2
04 / 05

3 16-11-24 2

4 16-11-24 2
05 / 05

4 16-11-24 2

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited