रईसी में दुनिया में दूसरे नंबर पर, लेकिन इस देश में नहीं है एक भी खेत, कैसे चलता है 'दाना-पानी'

सिंगापुर दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल है। सिंगापुर प्रति व्यक्ति आय (GDP Per Capita) के लिहाज से दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यहां प्रति व्यक्ति आय 1.25 करोड़ रु है। मगर फिर भी सिंगापुर में एक भी खेत नहीं है। जी हां, इसीलिए ये देश खाने की चीजें आयात करता है।

01 / 05
Share

एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था

सिंगापुर एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है, जबकि दुनिया में इसका नंबर 9वां है। फिर भी सिंगापुर में खेती नहीं होती है।

02 / 05
Share

विदेशी निवेश

असल में सिंगापुर की कंपनियां विदेशी निवेश के लिए फेमस हैं। वे अन्य देशों में निवेश करती हैं। यहां के लोग खेती-किसानी से बिलकुल अलग हैं।

03 / 05
Share

पानी का भी आयात

खेती न होने के चलते सिंगापुर दुध, फल और सब्जियां आयात करता है। सिंगापुर को ये चीजें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिलती हैं। बता दें कि सिंगापुर पानी भी आयात करता है। इसे मलेशिया से पानी मिलता है।

04 / 05
Share

3 16-11-24 2

05 / 05
Share

4 16-11-24 2