इन 8 लार्जकैप म्यूचुअल फंड्स से SIP वाले हुए मालामाल, 10000 रुपये हर महीने लगाकर बना लिया 1 करोड़ का फंड
Mutual Fund : हम आपको 8 ऐसे लार्जकैप फंड के बारे में जिनमें 10,000 रुपये के मंथली SIP ने 1 करोड़ से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस बंपर रिटर्न के लिए करीब 20 साल से ज्यादा का समय लगा। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 12 लार्जकैप म्यूचुअल फंड ने बाजार में दो दशक से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है।
आदित्य बिड़ला SL फ्रंटलाइन इक्विटी फंड और HDFC टॉप 100 फंड
आदित्य बिड़ला SL फ्रंटलाइन इक्विटी फंड और HDFC टॉप 100 फंड ने 20 साल में 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी से 1.38 करोड़ रुपये तक का रिटर्न दिया है। इसी अवधि में इन स्कीमों ने क्रमशः 15.45% और 15.44% का XIRR दिया।
बीएनपी परिबास लार्ज कैप फंड
बीएनपी परिबास लार्ज कैप फंड ने इसी अवधि में मंथली SIP को 14.94% की XIRR के साथ 1.30 करोड़ रुपये का फंड बनाया। कोटक ब्लूचिप फंड ने इसी मंथली निवेश को 14.40% की XIRR के साथ 1.22 करोड़ रुपये में बदल दिया।
टाटा लार्ज कैप फंड
टाटा लार्ज कैप फंड ने पिछले दो दशकों में 10,000 रुपये की मंथली SIP को इसी अवधि में 14.01% की XIRR के साथ 1.16 करोड़ रुपये का फंड बनाया। डीएसपी टॉप 100 इक्विटी फंड में 20 साल पहले किए गए 10,000 रुपये का मंथली SIP अब 13.79% की XIRR के साथ 1.13 करोड़ रुपये होता।
फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड और एचएसबीसी लार्ज कैप फंड
फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड और एचएसबीसी लार्ज कैप फंड ने पिछले 20 वर्षों में समान मंथली SIP को क्रमशः 1.11 करोड़ रुपये और 1.04 करोड़ रुपये में बदल दिया। इन योजनाओं ने क्रमशः 13.68% और 13.11% का XIRR दिया।
लार्ज कैप फंड
अन्य चार लार्ज कैप योजनाओं ने इस अवधि में मंथली SIP को 82 लाख रुपये से 97 लाख रुपये के बीच बदल दिया। इन योजनाओं ने इसी अवधि में 11.14% से 12.55% के बीच XIRR दिया।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited