हमें गिलहरियों से सीखना चाहिए... नहीं रहे एसपी हिंदुजा, पढ़ें उनके कोट्स

SP Hinduja Died At Age Of 87 But His Quotes Will Make Your Path Successful For Ever

हमें गिलहरियों से सीखना चाहिए नहीं रहे एसपी हिंदुजा पढ़ें उनके कोट्स
01 / 05

हमें गिलहरियों से सीखना चाहिए... नहीं रहे एसपी हिंदुजा, पढ़ें उनके कोट्स

एसपी हिंदुजा का पूरा नाम श्रीचंद परमानंद हिंदुजा था जिनका लंदन में 87 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है। यहां हम आपको उनके मोटिवेशनल कोट्स बता रहे हैं।

हिंदुजा ब्रदर्स में सबसे बड़े
02 / 05

हिंदुजा ब्रदर्स में सबसे बड़े

एसपी हिंदुजा इस परिवार के चारों भाइयों में सबसे बड़े थे और यही हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन भी थे।

ब्रिटेन के सबसे अमीर घरानों में एक
03 / 05

ब्रिटेन के सबसे अमीर घरानों में एक

हिंदुजा परिवार ब्रिटेन के सबसे अमीर घरानों में एक है और फोर्ब्स के अनुसार 2022 में हिंदुजा ब्रदर्श की संपत्ति करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये थी।

ब्रिटेन के सबसे अमीर घरानों में एक
04 / 05

ब्रिटेन के सबसे अमीर घरानों में एक

हिंदुजा ग्रुप के मालिकाना हक में अशोक लेलैंड, गल्फ ऑयल, स्विट्जरलैंड में हिंदुजा बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हिंदुजा टीएमटी, हिंदुजा वेंचर्स के अलावा इंडसइंड मीडिया एंड कम्यूनिकेशंस शामिल हैं।

हजारों बच्चों को किया शिक्षित
05 / 05

हजारों बच्चों को किया शिक्षित

एसपी हिंदुजा का मानना था कि सिर्फ दान के लिए दान करने का मतलब नहीं है, इसके साथ आर्थिक विकास जुड़ा होना चाहिए। उन्होंने हजारों बच्चों को शिक्षित बनाया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited