ये है रतन टाटा-बिल गेट्स-स्टीव जॉब्स का पहला रिज्यूम, जाने किसे मिली थी सबसे ज्यादा सैलरी
टेक्नोलॉजी वर्ल्ड की दो सबसे पॉपुलर हस्तियों एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के रिज्यूम इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इन दोनों दिग्गज और सफल कारोबारियों के रिज्यूम तब के हैं जब ये 18 साल के थे।
स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स
बाद में स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई बड़े-बड़े कारनामे किए।
1973 का रिज्यूम
स्टीव जॉब्स का 1973 का रिज्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी पर उनके फोकस को दर्शाता है। जॉब्स ने "इलेक्ट्रॉनिक्स" और "टेक" को अपनी विशेष योग्यताओं के तौर पर पेश किया था।
बिल गेट्स का 1971 में बना रिज्यूम
बिल गेट्स का 1971 में बना रिज्यूम कई प्रोग्रामिंग भाषाओं के जरिेए उनके एक्सपीरियंस को दर्शाता है। इन भाषाओं में FORTRAN, COBOL और BASIC, और कंप्यूटर्स, जिनमें PDP-10, PDP-8 और CDC-6400 शामिल हैं।
आज के हिसाब से 29.4 लाख रु सैलरी
गेट्स ने उस समय अपना वेतन 35,000 डॉलर (आज के हिसाब से 29.4 लाख रु) बताया, जो 1970 के दशक में एक युवा छात्र के लिए काफी बड़ी रकम थी। उन्होंने पॉल जी एलन के साथ अपनी चल रही साझेदारी का भी जिक्र किया, जिनके साथ उन्होंने बाद में माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत की।
रतन टाटा
देश के बड़े अरबपतियों में से एक रतन टाटा को अपने ही बिजनेस ग्रुप यानी टाटा ग्रुप में नौकरी पाने के लिए रिज्यूम बनाना पड़ा था।
टाटा इंडस्ट्रीज में नौकरी
उन्होंने 1962 में टाटा इंडस्ट्रीज में नौकरी पाने के लिए रिज्यूम बनाया था। उसके बाद वे बिजनेस की दुनिया में लगातार ऊपर चढ़ते गए।
सुनाई देती हैं चीखने-चिल्लाने की आवाज...खड़े होते ही कांप जाता है शरीर, भारत के भूतिया रेलवे स्टेशन
IAS की तैयारी करने वाले घोलकर पी जाएं ये किताब, हो जाएगी आधी से ज्यादा तैयारी
शोहरत की बुलंदी हो या फिर प्यार में रुसवाई, हमेशा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रहा ये शख्स, आराध्या को भी है पसंद
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया ने ठोका सलाम
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का एक राज ये भी...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited