मौज-मस्ती की उम्र में कमाई 2 करोड़, हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम, इस लड़के ने किया कमाल
हाल ही में इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने कहा था कि हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। इस पर काफी बहस हुई। मगर एक शख्स ऐसा है जो हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम करके सालाना 2.15 करोड़ रु कमा रहा है। जी हां, इस शख्स की खुद की कंपनी है।
स्टीवन गुओ
ये हैं 24 साल के स्टीवन गुओ, जो अच्छी वर्क लाइफ के लिए यूएस से बाली (इंडोनेशिया) चले गए। सीएनबीसी मेक इट की रिपोर्ट के अनुसार स्टीवन हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम करके सालाना 2.15 करोड़ रु कमाते हैं।
कल्चर को एंजॉय करते हैं
सुबह के अधिकतर समय वे बिजनेस को देते हैं। फिर दोपहर में सर्फिंग, नई जगहों की खोज और वहां के कल्चर को एंजॉय करते हैं। स्टीवन ने 12 साल की उम्र में ही पहला बिजनेस शुरू किया था।
खजूर बेचते हैं
वे पेशे से एक वीडियो गेम प्लेयर हैं। उन्होंने एक गेम डेवलपमेंट कंपनी भी शुरू की, जो नहीं चली। आज वे एक ऑनलाइन रिटेलर हैं और खजूर बेचते हैं।
कुल 19 लोग काम करते हैं
उनका एक के-पॉप से प्रेरित मर्च स्टोर भी है। वे एक कंपनी के भी ओनर हैं, जो लग्जरी कारों के लिए प्रीमियम कार कवर बेचती है। उनके अंडर कुल 19 लोग काम करते हैं।
मार्केटिंग स्ट्रेटिजी पर फोकस
उनके कर्मचारी भारत, अमेरिका, यूके और फिलीपींस में हैं। जहां तक गेम डेवलपमेंट कंपनी की नाकामयाबी का सवाल है तो उससे उन्होंने सीखा कि मार्केटिंग बहुत अहम है। अब वे मार्केटिंग स्ट्रेटिजी पर काफी समय लगाते हैं।
एलन मस्क बने इतिहास के सबसे धनी व्यक्ति, जानें कैसे
Nov 23, 2024
धोनी के दोस्त ने ऋषभ पंत को लेकर कर दी भविष्यवाणी, कहा- टूट सकता है रिकॉर्ड
पैन नंबर एक्टिव है या नहीं, घर बैठे आसानी से ऐसे करें पता
Photos: दुनिया के पांच सबसे अनोखे पक्षी, जो आसमान में उड़ते समय पूरी कर लेते हैं अपनी नींद
डायबिटीज के मरीज के लिए चीनी से भी खतरनाक है ये चीज, 100 स्पीड से बढ़ाती है ब्लड शुगर, करें डाइट से बाहर
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में रचा इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited