मौज-मस्ती की उम्र में कमाई 2 करोड़, हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम, इस लड़के ने किया कमाल

हाल ही में इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने कहा था कि हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। इस पर काफी बहस हुई। मगर एक शख्स ऐसा है जो हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम करके सालाना 2.15 करोड़ रु कमा रहा है। जी हां, इस शख्स की खुद की कंपनी है।

01 / 05
Share

स्टीवन गुओ

ये हैं 24 साल के स्टीवन गुओ, जो अच्छी वर्क लाइफ के लिए यूएस से बाली (इंडोनेशिया) चले गए। सीएनबीसी मेक इट की रिपोर्ट के अनुसार स्टीवन हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम करके सालाना 2.15 करोड़ रु कमाते हैं।

02 / 05
Share

कल्चर को एंजॉय करते हैं

सुबह के अधिकतर समय वे बिजनेस को देते हैं। फिर दोपहर में सर्फिंग, नई जगहों की खोज और वहां के कल्चर को एंजॉय करते हैं। स्टीवन ने 12 साल की उम्र में ही पहला बिजनेस शुरू किया था।

03 / 05
Share

खजूर बेचते हैं

वे पेशे से एक वीडियो गेम प्लेयर हैं। उन्होंने एक गेम डेवलपमेंट कंपनी भी शुरू की, जो नहीं चली। आज वे एक ऑनलाइन रिटेलर हैं और खजूर बेचते हैं।

04 / 05
Share

कुल 19 लोग काम करते हैं

उनका एक के-पॉप से प्रेरित मर्च स्टोर भी है। वे एक कंपनी के भी ओनर हैं, जो लग्जरी कारों के लिए प्रीमियम कार कवर बेचती है। उनके अंडर कुल 19 लोग काम करते हैं।

05 / 05
Share

मार्केटिंग स्ट्रेटिजी पर फोकस

उनके कर्मचारी भारत, अमेरिका, यूके और फिलीपींस में हैं। जहां तक गेम डेवलपमेंट कंपनी की नाकामयाबी का सवाल है तो उससे उन्होंने सीखा कि मार्केटिंग बहुत अहम है। अब वे मार्केटिंग स्ट्रेटिजी पर काफी समय लगाते हैं।