मौज-मस्ती की उम्र में कमाई 2 करोड़, हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम, इस लड़के ने किया कमाल
हाल ही में इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने कहा था कि हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। इस पर काफी बहस हुई। मगर एक शख्स ऐसा है जो हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम करके सालाना 2.15 करोड़ रु कमा रहा है। जी हां, इस शख्स की खुद की कंपनी है।
स्टीवन गुओ
ये हैं 24 साल के स्टीवन गुओ, जो अच्छी वर्क लाइफ के लिए यूएस से बाली (इंडोनेशिया) चले गए। सीएनबीसी मेक इट की रिपोर्ट के अनुसार स्टीवन हफ्ते में सिर्फ 30 घंटे काम करके सालाना 2.15 करोड़ रु कमाते हैं।
कल्चर को एंजॉय करते हैं
सुबह के अधिकतर समय वे बिजनेस को देते हैं। फिर दोपहर में सर्फिंग, नई जगहों की खोज और वहां के कल्चर को एंजॉय करते हैं। स्टीवन ने 12 साल की उम्र में ही पहला बिजनेस शुरू किया था।
खजूर बेचते हैं
वे पेशे से एक वीडियो गेम प्लेयर हैं। उन्होंने एक गेम डेवलपमेंट कंपनी भी शुरू की, जो नहीं चली। आज वे एक ऑनलाइन रिटेलर हैं और खजूर बेचते हैं।
कुल 19 लोग काम करते हैं
उनका एक के-पॉप से प्रेरित मर्च स्टोर भी है। वे एक कंपनी के भी ओनर हैं, जो लग्जरी कारों के लिए प्रीमियम कार कवर बेचती है। उनके अंडर कुल 19 लोग काम करते हैं।
मार्केटिंग स्ट्रेटिजी पर फोकस
उनके कर्मचारी भारत, अमेरिका, यूके और फिलीपींस में हैं। जहां तक गेम डेवलपमेंट कंपनी की नाकामयाबी का सवाल है तो उससे उन्होंने सीखा कि मार्केटिंग बहुत अहम है। अब वे मार्केटिंग स्ट्रेटिजी पर काफी समय लगाते हैं।
कम जगह में कैसे उगाएं ये लाल मिर्च? जानें आसान तरीका
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited