Techie बना किसान ! अब दूसरों को दे रहा 1 लाख/महीना कमाने का मौका, अरबपति भाइयों का जीता भरोसा
बीते कुछ सालों में कई लोगों ने अपनी नौकरी छोड़कर खेती शुरू की है। इससे उन्होंने काफी कमाई भी की है। इस लिस्ट में बेंगलुरु के शशि कुमार भी शामिल हैं। शशि ने 17 साल टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करने के बाद साल 2010 में नौकरी छोड़कर खेती करना शुरू किया।
विप्रो टेक्नोलॉजीज में भी काम किया
उन्होंने 13 साल विप्रो टेक्नोलॉजीज में भी काम किया। फिर शशि ने अक्षयकल्प ऑर्गेनिक की शुरुआत की, जो भारत का पहला सर्टिफाइड जैविक डेयरी उद्यम है।
छोटे किसानों की मदद है मकसद
उनका मकसद ग्रामीणों को एंटरप्रेन्योर बनने में सक्षम बनाना और छोटे और पिछड़े किसानों की आजीविका में सुधार करना था। किसान परिवार में शशि ने छोटे किसानों को कई समस्याओं से जूझते देखा था। इसीलिए वे इस दिशा में कुछ करना चाहते थे।
अक्षयकल्प ऑर्गेनिक
अक्षयकल्प ऑर्गेनिक की स्थापना भारत में डेयरी फार्मिंग को बेहतर बनाने के मिशन के साथ की गई थी। अब इस कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 में 400 करोड़ रु का रेवेन्यू हासिल करने का है।
नितिन और निखिल कामथ
खास बात ये है कि इस उद्यम को रेनमैटर फाउंडेशन से भी सपोर्ट मिला है, जो ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के फाउंडर्स नितिन और निखिल कामथ के सपोर्ट वाली एक NGO है।
100,000 रुपये प्रति माह
रेनमैटर्स के अनुसार, अक्षयकल्प के साथ काम करने वाले किसान जैविक दूध, मुर्गी पालन, शहद, केले, नारियल और बाजरा के उत्पादन से औसतन 100,000 रुपये प्रति माह कमाते हैं।
भारत के खिलाफ 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने पहले ही मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Veer Zaara Shooting Place: पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत में फिल्माया गया था वीर जारा का ये रुलाने वाला सीन, कहां देखें ये खूबसूरत लोकेशन
दिन में प्राइवेट जॉब रात में पढ़ाई, UPSC में गाड़ा झंडा, बनीं IPS
GHKKPM 7 Maha Twist: सवि को जमानेभर की तकलीफ देगा रजत, तलाक लेकर खत्म करेगा सात जन्मों का रिश्ता
फिसड्डी साबित हुई बेबी जॉन, कलंक-जुड़वा 2 की कमाई तक नहीं छू पायी वरुण धवन की मास एंटरटेनर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited