Techie बना किसान ! अब दूसरों को दे रहा 1 लाख/महीना कमाने का मौका, अरबपति भाइयों का जीता भरोसा

बीते कुछ सालों में कई लोगों ने अपनी नौकरी छोड़कर खेती शुरू की है। इससे उन्होंने काफी कमाई भी की है। इस लिस्ट में बेंगलुरु के शशि कुमार भी शामिल हैं। शशि ने 17 साल टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करने के बाद साल 2010 में नौकरी छोड़कर खेती करना शुरू किया।

01 / 05
Share

विप्रो टेक्नोलॉजीज में भी काम किया

उन्होंने 13 साल विप्रो टेक्नोलॉजीज में भी काम किया। फिर शशि ने अक्षयकल्प ऑर्गेनिक की शुरुआत की, जो भारत का पहला सर्टिफाइड जैविक डेयरी उद्यम है।

02 / 05
Share

छोटे किसानों की मदद है मकसद

उनका मकसद ग्रामीणों को एंटरप्रेन्योर बनने में सक्षम बनाना और छोटे और पिछड़े किसानों की आजीविका में सुधार करना था। किसान परिवार में शशि ने छोटे किसानों को कई समस्याओं से जूझते देखा था। इसीलिए वे इस दिशा में कुछ करना चाहते थे।

03 / 05
Share

अक्षयकल्प ऑर्गेनिक

अक्षयकल्प ऑर्गेनिक की स्थापना भारत में डेयरी फार्मिंग को बेहतर बनाने के मिशन के साथ की गई थी। अब इस कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 में 400 करोड़ रु का रेवेन्यू हासिल करने का है।

04 / 05
Share

नितिन और निखिल कामथ

खास बात ये है कि इस उद्यम को रेनमैटर फाउंडेशन से भी सपोर्ट मिला है, जो ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के फाउंडर्स नितिन और निखिल कामथ के सपोर्ट वाली एक NGO है।

05 / 05
Share

100,000 रुपये प्रति माह

रेनमैटर्स के अनुसार, अक्षयकल्प के साथ काम करने वाले किसान जैविक दूध, मुर्गी पालन, शहद, केले, नारियल और बाजरा के उत्पादन से औसतन 100,000 रुपये प्रति माह कमाते हैं।