ये हैं अरबपतियों की बेटियां, संभाल रही हैं पापा का कारोबार

आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा सफलता हासिल की है। आज के समय में वे लड़कों से जरा भी पीछे नहीं हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण देश के सबसे अमीर कारोबारियों की बेटियों में देखने को मिलता है।

बिजनेसवूमेन बेटियां
01 / 06

बिजनेसवूमेन बेटियां

इनमें देश के अमीर बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला, रोशनी नाडर और जयंती चौहान शामिल हैं।

अनन्या बिड़ला
02 / 06

​अनन्या बिड़ला​

बेशक अनन्या के पिता करोड़ों का बिजनेस संभालते हो लेकिन बड़ी बेटी ने करियर के तौर पर सिंगिंग को चुना था। वह कई फेमस गाने गा चुकी हैं. मगर इसी साल मई में उन्होंने सिंगिंग करियर को अलविदा कहा और पिता के बिजनेस करने की शुरुआत की। अब तक वह दो बिजनेस वेंचर स्थापित कर चुकी हैं।

रोशनी नादर मल्होत्रा
03 / 06

​रोशनी नादर मल्होत्रा​

एचसीएल ग्रुप के फाउंडर शिव नादर की बेटी रोशनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ की चेयरपर्सन हैं। वह इसके अलावा एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ, शिव नादर फाउंडेशन में ट्रस्टी और दि हैबिटैट्स ट्रस्ट की संस्थापक और ट्रस्टी भी हैं। शादी शिखर मल्होत्रा से हुई।

जयंती चौहान
04 / 06

​जयंती चौहान​

बिजनेसमैन और बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन रमेश जे चौहान की बेटी जयंती बिसलेरी ग्रुप की फिलहाल डायरेक्टर हैं। जेआरसी के नाम से जानी जाने वाली जयंती 24 साल की उम्र से पिता के मार्गदर्शन में बिसलेरी के लिए काम करने लगी थीं।

अश्नी बियानी
05 / 06

​अश्नी बियानी​

मुंबई में पली-बढ़ीं किशोर बियानी की बेटी अश्नी बियानी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड से जुड़ी हुई हैं। अश्नी के पिता वाइस चेयरमैन हैं। बेटी इससे पहले कंपनी में एमडी पद भी संभाल चुकी हैं। फ्यूचर ग्रुप में उन्होंने साल 2008 में एंट्री ली थी, जहां शुरुआती दिनों में वह मीटिंग्स लेती थीं और स्टोर्स का दौरा करती थीं।और पढ़ें

अमीरा शाह
06 / 06

​अमीरा शाह​

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के फाउंडर चेयरमैन डॉ.सुशील शाह की बेटी अमीरा फिलहाल मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड में प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने दि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस से फाइनैंस और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ओनर प्रेसिडेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited