इमरजेंसी के दौर में बनी थी ये कंपनियां, आज भी चलता है इनका टशन

Emergency: 49 साल पहले 26 जून 1975 की सुबह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रेडियो से इमरजेंसी लगाने का ऐलान किया था। इसी घटना पर मंडी से भाजपा सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा में है। जहां एक तरफ भले देश में 1975 में इमरजेंसी लगी थी। लेकिन दूसरी तरफ इस दौरान कई कंपनियों की नींव भी पड़ी। आज के दौर में ये कंपनियां नए-नए मुकाम बनाम रही हैं। तो चलिए इमरजेंसी दौर में बनी कुछ 5 कंपनियों के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

​NHPC​

NHPC लिमिटेड (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन) भारत पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो बिजली पैदा करती है और बेचती है। यह भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत विकास कंपनियों में से एक है। एनएचपीसी ने सौर और पवन ऊर्जा विकास आदि के क्षेत्र में भी विविधता लाई है। NHPC की स्थापना 7 नवंबर 1975 को हुई थी।

02 / 05
Share

​कोल इण्डिया​

कोल इण्डिया लिमिटेड (सीआईएल) राज्य के स्वामित्व वाली कोयला खनन कंपनी नवंबर 1975 में अस्तित्व में आई। अपनी स्थापना के वर्ष में 79 मिलियन टन (एमटी) का साधारण उत्पादन करने वाली सीआईएल, आज दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक और 228,861 (1 अप्रैल, 2024 तक) की जनशक्ति के साथ सबसे बड़े कॉर्पोरेट नियोक्ता में से एक है। यह देश के तीन सौ से अधिक केंद्रीय सार्वजनिक उद्यमों की श्रेणी में शामिल कुछ चुनिंदा दस उद्यमों मे से एक है। यह एक महारत्न कंपनी है।

03 / 05
Share

​भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड​

भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है। इसकी स्थापना 1976 में सुनील भारती मित्तल ने की थी। भारती एंटरप्राइजेज दूरसंचार, विनिर्माण, बीमा, रियल एस्टेट, आतिथ्य और भोजन तक फैले व्यवसायों का मालिक है। समूह की प्रमुख कंपनी, भारती एयरटेल, एक दूरसंचार सेवा प्रदाता है जिसका परिचालन एशिया, अफ्रीका और यूरोप के 18 से अधिक देशों में है। ग्राहकों की संख्या के आधार पर कंपनी वैश्विक स्तर पर शीर्ष दो मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों में शुमार है।

04 / 05
Share

NHPC

NHPC लिमिटेड (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन) भारत पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो बिजली पैदा करती है और बेचती है। यह भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत विकास कंपनियों में से एक है। एनएचपीसी ने सौर और पवन ऊर्जा विकास आदि के क्षेत्र में भी विविधता लाई है। NHPC की स्थापना 7 नवंबर 1975 को हुई थी।

05 / 05
Share

​टिप्स इंडस्ट्रीज​

टिप्स इंडस्ट्रीज मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित एक भारतीय संगीत रिकॉर्ड लेबल और फिल्म प्रोडक्शन, प्रचार और सप्लायर कंपनी है। कुमार एस. तौरानी और रमेश एस. तौरानी द्वारा 1975 में स्थापित टिप्स इंडस्ट्रीज भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। टिप्स इंडस्ट्रीज के पास एक विशाल संगीत लाइब्रेरी है जिसमें विभिन्न शैलियों और भाषाओं के 30,000 से अधिक गाने हैं।