ये 5 ब्रांड हैं TATA का हिस्सा, इस्तेमाल तो करते होंगे, पर शायद ही जानते होंगे आप
टाटा के ये 5 ब्रांड, जिसे शायद ही जानते होंगे
Tata top five famous brands: टाटा ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण कंपनियों में से एक है। इनकी कंपनियां 100 से ज्यादा देशों में चलती हैं और वित्त वर्ष 2022-2023 में 150 अरब डॉलर की अनुमानित बिक्री के साथ टाटा ने खुद को कई बिजनेस में अग्रणी के रूप में स्थापित किया है। खासकर 30 से ज्यादा व्यवसाय काफी आगे हैं और इसकी मुख्य निवेश होल्डिंग कंपनी टाटा संस, मुख्य रूप से चैरिटेबल ट्रस्टों के स्वामित्व में है। यहां हम 5 ऐसे ब्रांड की बात कर रहे है जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो कि वे टाटा परिवार के हैं।और पढ़ें
जूडियो (Zudio)
ट्रेंट लिमिटेड के पास फ़ैशन ब्रांड ज़ूडियो है, जो अपने स्टाइलिश लेकिन उचित मूल्य वाले कस्ट्यूम के चयन के कारण युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। फास्ट-फैशन स्टोर के रूप में जूडियो कम कीमतों पर फैशनेबल कपड़े चाहने वाले ग्राहकों की एक विस्तृत सीरीज देता है,जो टाटा की रिटेल मार्केट को मजबूत करती है।और पढ़ें
जारा (Zara)
स्पेनिश फैशन दिग्गज इंडीटेक्स के साथ ज्वाइंट वेंचर के जरिये फेमस अंतरराष्ट्रीय फ़ैशन ब्रांड ज़ारा टाटा समूह का सदस्य है। वर्तमान में यह साझेदारी इंडिटेक्स ट्रेंट ब्रांड के तहत भारत में 21 जारा स्टोर संचालित करती है। लोकल रिटेल मार्केट में एक प्रमुख भागीदार जारा अपने फास्ट-फैशन प्रोडक्ट्स और भारतीय ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय रुझानों से परिचित कराने के लिए फेमस है। और पढ़ें
बिगबास्केट (BigBasket)
बिगबास्केट भारत में पहला ऑनलाइन किराना स्टोर है, जिसकी स्थापना 2011 में हुई और वर्तमान में टाटा ग्रुप का हिस्सा है। एक सहायक कंपनी के जरिये टाटा ने 2021 में बिजनेस में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। बिगबास्केट जिसने एक सॉफ्टवेयर फर्म के रूप में शुरुआत की। उसने ग्राहकों को एक बेहतरीन ऑनलाइन खरीदारी अनुभव प्रदान करके भारत में किराने की खरीदारी को बदल दिया है।और पढ़ें
स्टारबक्स (Starbucks)
कॉफी कल्चर का वैश्विक प्रतीक स्टारबक्स ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ साझेदारी के जरिये भारत में अपनी पहचान बनाई है। अक्टूबर 2012 में शुरू हुआ टाटा स्टारबक्स फेमस अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है। लेकिन इसमें क्षेत्रीय स्वादों का मिश्रण भी है। इस साझेदारी की बदौलत स्टारबक्स प्रमुख शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और भारतीय प्राथमिकताओं को समायोजित करने में सक्षम रहा है।और पढ़ें
ताज होटल (Taj Hotels)
टाटा समूह का एक स्तंभ ताज होटल सीरीज की स्थापना जमशेदजी टाटा ने 1902 में की थी और यह इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड का हिस्सा है। मुंबई में अपने मुख्यालय के साथ ताज होटल्स अपने शानदार आवास और प्रथम कैटेगरी की सेवा के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, जो भारतीय आतिथ्य के सार को पूरी तरह से दर्शाता है।
शाम होते ही इन बॉलीवुड हसीनाओं को लग जाती है पार्टी करने की तलब, डीजे पर नाच-नाचकर तोड़ देती हैं हील
ईशान के जाने के बाद ऑक्शन में मुंबई के टारगेट पर होंगे ये 5 विकेटकीपर
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से इन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार
संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन
विश्व में कुल 7 महाद्वीप, जानें किसमें कितने देश
AI से 2028 तक 33.9 मिलियन नौकरियां होंगी जेनरेट, नई ऊंचाइयों को छुएगा भारत: रिसर्च
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में सुप्रीम कोर्ट के पास हुए 2 धमाके, 1 व्यक्ति की मौत, कई घायल
शादी में दूल्हे को मिला ऐसा गिफ्ट, जिसे देखते ही सदमें पहुंच गई दुल्हन
Niva Bupa Listing: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, लिस्टिंग पर दिया 6.08% रिटर्न
पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited