ये 5 ब्रांड हैं TATA का हिस्सा, इस्तेमाल तो करते होंगे, पर शायद ही जानते होंगे आप
टाटा के ये 5 ब्रांड, जिसे शायद ही जानते होंगे
Tata top five famous brands: टाटा ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण कंपनियों में से एक है। इनकी कंपनियां 100 से ज्यादा देशों में चलती हैं और वित्त वर्ष 2022-2023 में 150 अरब डॉलर की अनुमानित बिक्री के साथ टाटा ने खुद को कई बिजनेस में अग्रणी के रूप में स्थापित किया है। खासकर 30 से ज्यादा व्यवसाय काफी आगे हैं और इसकी मुख्य निवेश होल्डिंग कंपनी टाटा संस, मुख्य रूप से चैरिटेबल ट्रस्टों के स्वामित्व में है। यहां हम 5 ऐसे ब्रांड की बात कर रहे है जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो कि वे टाटा परिवार के हैं।
जूडियो (Zudio)
ट्रेंट लिमिटेड के पास फ़ैशन ब्रांड ज़ूडियो है, जो अपने स्टाइलिश लेकिन उचित मूल्य वाले कस्ट्यूम के चयन के कारण युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। फास्ट-फैशन स्टोर के रूप में जूडियो कम कीमतों पर फैशनेबल कपड़े चाहने वाले ग्राहकों की एक विस्तृत सीरीज देता है,जो टाटा की रिटेल मार्केट को मजबूत करती है।
जारा (Zara)
स्पेनिश फैशन दिग्गज इंडीटेक्स के साथ ज्वाइंट वेंचर के जरिये फेमस अंतरराष्ट्रीय फ़ैशन ब्रांड ज़ारा टाटा समूह का सदस्य है। वर्तमान में यह साझेदारी इंडिटेक्स ट्रेंट ब्रांड के तहत भारत में 21 जारा स्टोर संचालित करती है। लोकल रिटेल मार्केट में एक प्रमुख भागीदार जारा अपने फास्ट-फैशन प्रोडक्ट्स और भारतीय ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय रुझानों से परिचित कराने के लिए फेमस है।
बिगबास्केट (BigBasket)
बिगबास्केट भारत में पहला ऑनलाइन किराना स्टोर है, जिसकी स्थापना 2011 में हुई और वर्तमान में टाटा ग्रुप का हिस्सा है। एक सहायक कंपनी के जरिये टाटा ने 2021 में बिजनेस में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। बिगबास्केट जिसने एक सॉफ्टवेयर फर्म के रूप में शुरुआत की। उसने ग्राहकों को एक बेहतरीन ऑनलाइन खरीदारी अनुभव प्रदान करके भारत में किराने की खरीदारी को बदल दिया है।
स्टारबक्स (Starbucks)
कॉफी कल्चर का वैश्विक प्रतीक स्टारबक्स ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ साझेदारी के जरिये भारत में अपनी पहचान बनाई है। अक्टूबर 2012 में शुरू हुआ टाटा स्टारबक्स फेमस अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है। लेकिन इसमें क्षेत्रीय स्वादों का मिश्रण भी है। इस साझेदारी की बदौलत स्टारबक्स प्रमुख शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और भारतीय प्राथमिकताओं को समायोजित करने में सक्षम रहा है।
ताज होटल (Taj Hotels)
टाटा समूह का एक स्तंभ ताज होटल सीरीज की स्थापना जमशेदजी टाटा ने 1902 में की थी और यह इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड का हिस्सा है। मुंबई में अपने मुख्यालय के साथ ताज होटल्स अपने शानदार आवास और प्रथम कैटेगरी की सेवा के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, जो भारतीय आतिथ्य के सार को पूरी तरह से दर्शाता है।
Stars Spotted Today: बेटी राहा को गोद में लिए घूमी-घूमी करने निकलीं आलिया भट्ट, पति संग स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी
सिर्फ ढोकला ही नहीं ये हैं 5 सबसे टेस्टी Gujarati डिश, करती है हर दिल पर राज, आपने कितनों का चखा है स्वाद?
ज्योतिष अनुसार बेहद खूबसूरत होती हैं इस नक्षत्र में जन्मी महिलाएं, ऐश्वर्या राय भी हैं इस नक्षत्र की जातक
अमीर लोगों में होती हैं ये 8 अच्छी आदतें, तभी तो मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान
Indian Parents को समझ ही नहीं आती पेरेंटिंग की ये 7 बातें, इन आदतों को अब भी नहीं छोड़ा तो नर्क बन सकती है बच्चे की जिंदगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited